- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
विभु मिश्रा
मुंबई। टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री की ग्लैमरस फिगर मानी जाने वाली शेफाली जरीवाला की मौत ने सबको हैरान कर दिया है। शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि खूबसूरती बरकरार रखने के चक्कर में शेफाली ने बिना डॉक्टर की निगरानी के लंबे समय तक भारी मात्रा में स्किन व एंटी-एजिंग दवाएं लीं। पुलिस ने विसरा और खून के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं।
खुद दवा, खुद इलाज!
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शेफाली बीते कई वर्षों से स्किन व एंटी-एजिंग से जुड़ी दवाओं का उपयोग बिना किसी डॉक्टर की निगरानी के कर रही थीं। अंबोली पुलिस को उनके घर से ग्लूटाथियोन समेत कई दवाएं मिलीं जो स्किन व्हाइटनिंग और एंटी-एजिंग के लिए इस्तेमाल होती हैं।
8 साल पहले शुरू हुआ 'सेल्फ ट्रीटमेंट'
बताया जा रहा है कि करीब 8 साल पहले शेफाली ने एक डॉक्टर की सलाह पर दवाएं शुरू की थीं, लेकिन बाद में खुद ही इन्हें जारी रखा। रेगुलर मेडिकल सुपरविजन की कमी अब जांच के घेरे में है।
बासी फ्राइड राइस बना जानलेवा?
मौत से ठीक एक दिन पहले शेफाली ने व्रत के बावजूद फ्रिज में रखा बासी फ्राइड राइस खाया था। इससे फूड पॉयजनिंग की आशंका भी जताई जा रही है। फ्रिज से एसिडिटी की दवा ‘Pendi’ के कई पत्ते भी बरामद हुए हैं, जिससे उनके गैस्ट्रिक ट्रबल की गंभीरता का भी पता चलता है।
अंतिम विदाई में टूटा परिवार
मुंबई में बीते शाम शेफाली का अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें पति पराग त्यागी और करीबी दोस्त आरती सिंह समेत कुछ खास लोग शामिल हुए। वायरल वीडियो में पराग भावुक हालत में नजर आए और अंतिम संस्कार की तैयारियों में टूटते दिखे।
FSL जांच से खुलेगा मौत का राज
पुलिस ने शेफाली का खून और विसरा नमूना कलिना स्थित फॉरेंसिक लैब भेजने की तैयारी की है। इससे पता चलेगा कि कहीं दवाओं के ओवरडोज या किसी रिएक्शन की वजह से तो उनकी मौत नहीं हुई। एक्सपर्ट्स के अनुसार एंटी-एजिंग दवा लेना गलत नहीं, लेकिन डॉक्टर की निगरानी जरूरी है।
Comments
सब कुछ होने के बाद, कुछ और पा लेने की चाह! इंसान को विनाश की ओर ले जाती है।
ReplyDeleteविभु जी धन्यवाद सटीक खबर देने के लिए
ReplyDelete