- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित ब्रेव हार्ट्स सोसायटी के डी टावर के एक फ्लैट में शनिवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग फ्लैट संख्या D-808 में लगी, जिसका कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, हालांकि आशंका है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ।
ड्रॉइंग रूम जलकर हुआ राख
आग लगते ही फ्लैट के अंदर रखे ड्रॉइंग रूम का सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की लपटों और धुएं के कारण अन्य कमरों, किचन और वॉशरूम में भी काफी नुकसान हुआ। हादसे के समय फ्लैट के भीतर कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।
![]() |
| आग से किचन में भी हुआ नुकसान |
गेट तोड़कर बुझाई आग
जानकारी के अनुसार, जब धुआं तेजी से फैलने लगा तो सोसायटी के निवासियों ने तत्काल मेंटेनेंस टीम और एस्टेट मैनेजर को सूचना दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर फ्लैट के मुख्य दरवाजे का लॉक तोड़कर आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और स्थिति पर काबू पाया।
AOA और निवासियों की सराहनीय भूमिका
इस पूरे घटनाक्रम में सोसाइटी की मेंटेनेंस टीम, एस्टेट मैनेजर, AOA पदाधिकारी, पुलिस और फायर ब्रिगेड की तत्परता ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
ACP Nandgram
AOA response
Brave Hearts Society
Fire Brigade Ghaziabad
flat fire incident
Ghaziabad fire
Nandgram police
Rajnagar Extension
short circuit fire
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें