देविका स्काईपर्स में बारिश के बीच हुआ ध्वजारोहण, पहली GBM में गरमाए मुद्दे

विभु मिश्रा 

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की देविका स्काईपर्स सोसाइटी में स्वतंत्रता दिवस का जश्न इस बार खास रहा। सुबह हल्की बारिश के बीच सोसाइटी के सबसे वृद्ध निवासी ने तिरंगा फहराकर समारोह का शुभारंभ किया। आसमान में लहराते तिरंगे के साथ ही "भारत माता की जय" और "वंदे मातरम" के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।

बारिश में भी थमा नहीं जोश

बारिश के बावजूद बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। राष्ट्रभक्ति गीतों, कविताओं और प्रेम व एकता से भरे नृत्यों ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों के प्रदर्शन ने पूरे माहौल को देशभक्ति की भावना से भर दिया, जिससे रेजिडेंट्स भावुक और गर्व से भर उठे। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण कर सभी ने आज़ादी का स्वाद और भी मीठा बना दिया।

पहली GBM में गरमाए मुद्दे

इसी मौके पर नई AOA के अध्यक्ष अजय सैनी की अध्यक्षता में पहली GBM आयोजित हुई। बैठक में रेजिडेंट्स ने बिल्डर से सोसाइटी का हैंडओवर लेने, स्ट्रे डॉग्स की समस्या का समाधान और फायर डिपार्टमेंट द्वारा असुरक्षित घोषित इमारत के संदर्भ में आगे की संभावित कार्रवाई जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की।

सभी पदाधिकारियों की मौजूदगी

कार्यक्रम और बैठक में AOA के पूर्व अध्यक्ष सौरभ शर्मा, अखिलेंदु शुक्ला, नितीश सिन्हा, अभिषेक गंगराड़े, अभिषेक श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव, विवेक सिंह, यज्ञ तिवारी, दीपक यादव, श्रीपाल यादव, मंदिर के पंडित रवि शर्मा और अंकुर शर्मा, पुष्कर सिंह सहित नई टीम—अध्यक्ष अजय सैनी, सचिव डॉ. सोम, ओम प्रकाश गुप्ता, नीलम ध्यानी, मनोज पंवार और सी. पी. गुप्ता सक्रिय रूप से मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर सोसाइटी की बेहतरी का संकल्प दोहराया।


डिस्क्लेमर: "यह खबर विश्वसनीय सूत्रों और रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार की गई है। किसी भी तथ्यात्मक त्रुटि के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।"




टिप्पणियाँ

  1. कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा और लोगों मे Independence day की खुशी रही और सबने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई, बच्चों - बड़ो और बुजुर्ग सभी मे खुशी और जोश रहा Independence पर

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें