- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गाजियाबाद। इंदिरापुरम के वैभव खंड स्थित कृष्णा अपरा गार्डन सोसायटी के टॉवर ए-2, फ्लैट नंबर 1201 में तैनात एक नर्स भरोसे का फ़ायदा उठाकर घर से लाखों रुपये के गहने, नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गई। घटना एक नवंबर की दोपहर करीब साढ़े दो बजे की बताई जा रही है। नर्स के फरार होते वक्त फ्लैट के बुज़ुर्ग दंपत्ति को अंदर ही बंद कर दिया गया।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
फ्लैट के बाहर लगे कैमरे में आरोपी नर्स कई भारी बैग लेकर भवन से बाहर निकलती दिखी। फुटेज में वह बिना किसी रोक-टोक के सोसायटी के गेट से बाहर जाती नजर आ रही है। परिजनों ने जब बाद में जांच की तो दो मोबाइल फोन, नकदी और सोने के गहने गायब मिले। पूरा वीडियो पुलिस को सौंपा गया है।
![]() |
| सोसायटी गेट से सिक्यूरिटी गार्ड्स के सामने से गुजरती नर्स |
सुरक्षा कर्मचारियों पर उठे सवाल
घटना के बाद सोसायटी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। परिवार ने आरोप लगाया कि सिक्योरिटी गार्ड्स ने नर्स के बैगों की जांच नहीं की और न ही उसके निकलने की पुष्टि ली। दिन-दहाड़े हुई इस वारदात ने निवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
बुजुर्ग दंपत्ति को किया बंद
नर्स जाते समय घर का दरवाजा बाहर से बंद कर गई, जिससे भीतर मौजूद बीमार बुज़ुर्ग महिला उनके पति, जिनकी एक आंख से ही दृष्टि है, अंदर ही फँसे रह गए। परिवार का कहना है कि यह घटना न सिर्फ़ चोरी बल्कि अमानवीयता की पराकाष्ठा है। पुलिस ने आरोपी नर्स के खिलाफ चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है और चोरी गया सामान बरामद करने के प्रयास जारी हैं।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" फेसबुक पेज और वॉट्स एप चैनल को जरूर फॉलो करें।
CCTV footage
Ghaziabad Crime
Ghaziabad Crime News
Ghaziabad news
Indirapuram theft
Krishna Apra Gardens
nurse absconded
Security Lapse
UP news
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें