- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
गाजियाबाद। नवरात्रि अष्टमी के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, वैशाली महानगर की महिला इकाई मातृशक्ति दुर्गावाहिनी ने इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में महिला सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पूनम लखोटिया ने की, जबकि मुख्य वक्ता साध्वी सत्यप्रिया गिरी रहीं।
नवरात्रि आत्मबोध का पर्व
साध्वी सत्यप्रिया गिरी ने कहा कि नवरात्रि केवल धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि स्त्रीशक्ति के आत्मबोध का महापर्व है। नारी को भगवान ने अपार क्षमताएं दी हैं और उसने रसोई से लेकर रणक्षेत्र तक हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाई है। भारतीय परंपरा में पत्नी को सहधर्मिणी और अर्धांगिनी माना गया है, परंतु नारी सम्मान के विस्मरण से समाज में विपरीत आचरण बढ़े हैं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से संदेश
सम्मेलन में बच्चों ने गणेश वंदना, भरतनाट्यम और नाट्य प्रस्तुति के जरिए सामाजिक संदेश दिए। चित्रकला प्रदर्शनी में दुर्गा माता, नशामुक्ति और लव जिहाद जैसे विषयों पर विचार सामने आए। समापन पर मातृशक्ति द्वारा सामूहिक दुर्गा आरती की गई और उपस्थित जनसमूह ने ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की अपील की।
गणमान्य रहे मौजूद
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री साहिल वालिया, विभाग संयोजिका हेमा शारदा, महानगर अध्यक्ष डॉ. बी.के. गुप्ता, सुनील चौहान, प्रखंड अध्यक्ष निशित पाठक और मंत्री अमित पराशर सहित सुपर्णा सिंह, आस्था, वैष्णवी पांडे, चंचल कुमारी, उषा ममगई, सुधा तोमर, जयश्री सिन्हा, साक्षी, ममता पाठक, रीना व किरण डागर मौजूद रहीं।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Cultural Event
Durga Ashtami 2025
Ghaziabad news
Matrushakti conference
Sadhvi Satyapriya Giri
VHP women wing
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment