गाजियाबाद में हाउस टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ व्यापारियों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

कलैक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते व्यापारी
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा संपत्ति कर (हाउस टैक्स) में 300 से 400 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी के खिलाफ सोमवार को व्यापारियों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। नाराज व्यापारियों ने कहा कि यह बढ़ोतरी असंगत है और जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने वाली है। प्रदर्शन के बाद व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा।

अचानक हुई टैक्स बढ़ोतरी

महा नगर उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद ने आरोप लगाया कि नगर निगम ने पिछली बैठकों में इस प्रस्ताव को खारिज किए जाने के बावजूद हाउस टैक्स बढ़ाने का नोटिस और बिल भेजना शुरू कर दिया। इससे गाजियाबाद के आम नागरिक और कारोबारी दोनों परेशान हैं।

जनप्रतिनिधियों की भी सुनवाई नहीं

व्यापारियों ने बताया कि सांसद, विधायकों और पार्षदों के अनुरोध पर भी टैक्स बढ़ोतरी पर रोक नहीं लगी। संगठन ने कहा कि निगम अधिकारियों ने चुने हुए प्रतिनिधियों की बात को दरकिनार कर दिया है, जिससे हालात और बिगड़ रहे हैं।
एडीएम को ज्ञापन सौंपते व्यापारी

ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग

प्रदर्शन के बाद व्यापारियों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपते हुए मांग की कि संपत्ति कर में 300-400 फीसदी की बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिया जाए। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर बढ़ोतरी वापस नहीं ली गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

काफी संख्या में व्यापारी हुए शामिल

ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में विजय मोहन सिंघल, पवन शर्मा, विनोद मित्तल, बृजेश शर्मा, प्रभात गुप्ता, विजय बंसल, विजयवीर सिंह, जुनैद किशोर, अनुज राठी, मुकुल शर्मा, गोविंदचंद, अमित शर्मा, आशीष चौधरी, अनुराग गर्ग, सुधीर गर्ग, दीपक गुप्ता, संजीव गर्ग, तस्लीम अली, हेमंत गुप्ता, मनोज कोचर, सुरेश चावला, राजकुमार सिंह, सुरेश चावला, सुरेंद्र सिंह, सुभाष चंद, संजय गर्ग, विक्रम भसीन, अशोक गर्ग, संदीप गर्ग, मनोज गर्ग, गोपाल शर्मा, कुंवरपाल सिंह, हर्ष अग्रवाल, राजेश शर्मा, सुरेंद्र गर्ग, अखिलेश गुप्ता समेत कई व्यापारी शामिल रहे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments