महक जीवन सोसायटी में गिरा फ्लैट की छत का प्लास्टर, बाल बाल बची महिला, 412 परिवारों की सुरक्षा पर सवाल

विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में बसी सोसायटियों में भले ही सुकून भरी लाइफ के दावे कर बिल्डरों ने फ्लैट बेच डाले हों, लेकिन असल में ज्यादातर फ्लैट ऑनर इन घरों में डर के साए में जी रहे हैं। कहीं लिफ्ट गिर रही है, तो कहीं फ्लैटों की छत का प्लास्टर टूटकर नीचे गिर रहा है। ताज़ा मामला महक जीवन सोसायटी का है, जहां किचन की छत गिरने से बड़ा हादसा टल गया।

छत का प्लास्टर गिरने से मची दहशत

महक जीवन सोसायटी के फ्लैट नंबर B-1211 में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब किचन की छत का प्लास्टर अचानक नीचे आ गिरा। उसी समय काम कर रही महिला का सिर बाल-बाल बचा। लोगों ने बताया कि छत और दीवारों का प्लास्टर उंगलियों के हल्के दबाव से भी झड़ रहा है, जिससे गंभीर निर्माण खामियों का अंदेशा और मजबूत हो गया है।

बिल्डर पर गंभीर आरोप

फ्लैट मालिक मुरारी लाल शर्मा ने बिल्डर पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि “प्लास्टर में रेत तो है, लेकिन सिमेंट नाम की चीज नहीं। बिल्डर ने मुनाफे के लिए 412 परिवारों की जिंदगी को जोखिम में डाल दिया।” उन्होंने कहा कि सोसायटी की कई यूनिट्स में छत और दीवारों की यही हालत है, जो बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े और निम्न गुणवत्ता निर्माण का संकेत है।

कानूनी कार्रवाई की तैयारी

फ्लैट ओनर्स अब बिल्डर के खिलाफ लीगल एक्शन की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि सेल्स ऑफिस बंद कराने की भी योजना बनाई जा रही है। निवासियों ने चेतावनी दी है कि बिल्डर ने यदि समस्या का समाधान नहीं किया तो पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी। कई रहवासियों का कहना है कि “बिल्डर के वादे खोखले निकले और गुणवत्ता विहीन निर्माण का प्रमाण खुद GDA के सामने है, अब उपभोक्ता संरक्षण ही हमारा सहारा है।”

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ