राजनगर एक्सटेंशन: किरायेदार दंपति की हैवानियत, किराया मांगने आई मकान मालकिन की कर दी हत्या

विभु मिश्रा 
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित औरा सुमेरा सोसाइटी में इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। कई महीनों से किराया न देने वाले किरायेदार दंपति ने किराया मांगने पहुंची मकान मालकिन की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को सूटकेस में छिपा दिया।

किराया विवाद बना वजह

जानकारी के अनुसार, उमेश शर्मा अपनी पत्नी दीपशिखा शर्मा के साथ औरा सुमेरा सोसायटी के फ्लैट संख्या एम-105 में रहते हैं। इनका सोसायटी में ही एक और फ्लैट एफ-506 है। जिसे इन्होंने किराए पर अजय गुप्ता और उनकी पत्नी अदिति गुप्ता को दे रखा है। अजय ने पिछले पांच-छह महीनों से फ्लैट का किराया नहीं दिया था। बकाया किराया मांगने के लिए दीपशिखा शर्मा बुधवार शाम के समय उनके फ्लैट पर पहुंचीं। बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान विवाद बढ़ा और गुस्से में आकर आरोपियों ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने साक्ष्य मिटाने की कोशिश शुरू कर दी।

सूटकेस में छिपाया शव

हत्या के बाद आरोपियों ने दीपशिखा के शव को एक बड़े सूटकेस में भर दिया। इस सूटकेस को बेड के अंदर छिपा दिया गया ताकि किसी को शक न हो। सोसायटी सूत्रों के मुताबिक रात करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने शव को ठिकाने लगाने के ऑटो भी बुक कर दिया और लाश वाले सूटकेस को ले जाने का प्रयास भी किया, लेकिन एक नौकरानी ने उन्हें देख लिया। जिससे घबराकर ये वापस घर के अंदर आ गए।
इधर, देर रात तक महिला के घर न लौटने पर परिजन और परिचित चिंतित हो गए। तलाश शुरू हुई तो सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें महिला शाम को किरायेदारों के फ्लैट की ओर जाती दिखी, लेकिन बाहर निकलते हुए कहीं नजर नहीं आई।

सीसीटीवी से खुला राज

फुटेज सामने आने के बाद सोसाइटी के लोगों का शक गहराया। जब वे किरायेदारों के फ्लैट पर पहुंचे तो आरोपी दंपति घबराए हुए ड्राइंग रूम में सोफे पर शांत बैठे दिखे। जानकारी होने पर आसपास के फ्लैट्स से लोग बाहर आ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। 

क्या बोली एसीपी नंदग्राम 

एसीपी नंदग्राम उपासना पाण्डेय ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली तो बेड के अंदर से एक लाल बैग बरामद हुआ, जिसमें दीपशिखा शर्मा का शव मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को हिरासत में ले लिया है। परिवार की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ