गाजियाबाद पुलिस की ATM लुटेरों से मुठभेड़, एक को लगी गोली, दूसरा भी दबोचा!

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। थाना विजयनगर पुलिस टीम ने एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में धर दबोचा है। इस कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरे को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से एटीएम काटने के औजार, अवैध हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

एटीएम लूट की असफल कोशिश 

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि हाल ही में विजयनगर के के-ब्लॉक, सेक्टर 12 स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को काटकर लूटने का प्रयास किया गया था। एटीएम का अलार्म बजते ही दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उनके चेहरे कैद हो गए थे। पुलिस ने तुरंत टीमें गठित कीं और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

यहां हुआ पुलिस - लुटेरों का सीधा सामना

पुलिस की दो टीमें माधोपुर कट और कश्मीरी मंदिर कट के पास लगातार चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए, जिनके बीच एक बोरे में कुछ सामान रखा हुआ था। माधोपुर कट पर मौजूद पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाशों ने बाइक को आर्मी ग्राउंड की तरफ भगा दिया। दोनों ओर से पुलिस टीमों ने घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दूसरा मौके से ही हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ में कबूला जुर्म

पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर घायल बदमाश ने अपना नाम कबीर और हिरासत में लिए गए बदमाश ने सचिन बताया। बदमाशों ने कबूल किया कि अलार्म बजने के कारण वे एक्सिस बैंक एटीएम लूटने में कल असफल रहे थे। आज वे फिर किसी दूसरे एटीएम को काटने की फिराक में निकले थे। पुलिस ने इनके कब्जे से छोटा और ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस कटर, गंडासा, लाल मिर्च पाउडर, माचिस, पाइप, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और चोरी की स्प्लेंडर बाइक बरामद की है। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।






Comments