सेवा का 'विंटर टच' और सम्मान का 'मेगा शो': इनरव्हील मुरादाबाद ईस्ट ने बढ़ाया समाज का हौसला

नन्ही छात्राओं के साथ क्लब की पदाधिकारी
विभु मिश्रा
मुरादाबाद। इनरव्हील क्लब मुरादाबाद ईस्ट ने एक ही दिन में दो शानदार कार्यक्रमों का आयोजन किया। क्लब की अध्यक्ष वीना रस्तोगी की टीम ने पहले तो ठंड से जूझ रही स्कूली लड़कियों को स्वेटर बांटे, और फिर शाम को अपनी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शालिनी गुप्ता के लिए एक ज़बरदस्त सम्मान समारोह आयोजित किया। पूरा दिन क्लब सदस्यों की ऊर्जा से भरा रहा।
स्कूल की तरफ से क्लब का आभार व्यक्त करते हुए

स्कूल में स्वेटर वितरण

​सुबह का कार्यक्रम दिव्या सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज में रखा गया था। यहाँ डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शालिनी गुप्ता के हाथों से छात्राओं को गरम स्वेटर दिए गए। स्कूल के मैनेजर अनिल कुमार शर्मा ने क्लब की जमकर तारीफ की और कहा कि अध्यक्ष वीना रस्तोगी की वजह से ही इतने अच्छे काम हो रहे हैं। उन्होंने क्लब की सोशल एक्टिविटीज को बच्चों के लिए प्रेरणा बताया।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का स्वागत करतीं वीना रस्तोगी

डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन का वेलकम

​स्वेटर बाँटने के बाद शाम को टीम पहुंची मानसरोवर पैराडाइज होटल। यहाँ डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शालिनी गुप्ता का जोरदार वेलकम किया गया। पुनीता और सविता ने पहले गर्मजोशी से स्वागत किया, फिर अलका विश्नोई, सुषभ सिंह, नीति मेहरोत्रा और दीपमाला ने फूलों की चादर (फूलों की छांव) से उनका स्वागत किया। सीमा आर.सी. अग्रवाल ने शालिनी गुप्ता का परिचय सबके सामने रखा, और छमा गोयल, सपना अग्रवाल और चित्रा अग्रवाल ने इनरव्हील की प्रेयर गाकर माहौल को शांत और व्यवस्थित बनाया।

'औरेंज द वर्ल्ड' का दमदार संदेश

​समारोह में एंटरटेनमेंट का पूरा इंतज़ाम था। प्राची दीक्षित ने एक शानदार वेलकम डांस से समां बाँधा। इसके बाद, डॉ. लता चंद्रा और उनकी टीम ने एक स्किट (छोटा नाटक) किया, जिसका थीम था 'ऑरेंज द वर्ल्ड'। इस नाटक के ज़रिए महिलाओं की सुरक्षा और उन्हें मजबूत बनाने का तगड़ा संदेश दिया गया। सरिता लाल ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पर एक दिल छू लेने वाली कविता सुनाई। आखिर में, क्लब अध्यक्ष वीना रस्तोगी ने कहा कि उनका मक़सद सिर्फ समाज सेवा नहीं, बल्कि अपने सदस्यों को खुश रखना और जोड़े रखना भी है। उन्होंने शालिनी गुप्ता को प्रेरणा का स्रोत बताया।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" वॉट्सएप चैनल और फेसबुक पेज जरूर फॉलो करें।

टिप्पणियाँ