अगर ट्रंप को पता चल गया तो? - अखिलेश का योगी सरकार पर करारा कटाक्ष

विभु मिश्रा 

लखनऊ। इटावा में कथावाचकों के साथ मारपीट का मामला अब राजनीतिक गर्मी में बदल चुका है। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला और चुटकी लेते हुए कहा, "अगर ट्रंप जी को पता चल गया कि इटावा में ऐसा हुआ है, तो समझ लो क्या होगा!" इस बयान ने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक नई बहस छेड़ दी है।

चोटी काटी गई, इज्जत उछाली गई

अखिलेश यादव ने इटावा की घटना को लेकर यूपी सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री तब कहां सो रहे थे जब कथावाचकों को अपमानित किया जा रहा था? उन्होंने आरोप लगाया कि संतों की चोटी काटी गई, उनकी बेइज्जती की गई और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा, "क्या हम इसी तरह विश्वगुरु बनेंगे?"

ट्रंप जान गए तो क्या होगा?

अपने कटाक्ष भरे अंदाज़ में अखिलेश ने अंतरराष्ट्रीय नजरिए का हवाला देते हुए कहा कि यदि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पता चल गया कि भारत में कथावाचकों के साथ ऐसा हो रहा है, तो सोचिए क्या होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया भारत को देख रही है, और ऐसे मामलों से देश की छवि को ठेस पहुंचती है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नींद और उनके “चार बजे उठने” वाले बयान पर भी व्यंग्य किया।

बिहार में बीजेपी की हार तय

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने तेज प्रताप यादव से बातचीत का जिक्र भी किया। उन्होंने बताया कि तेज प्रताप ने उन्हें दो बार कॉल किया और बातचीत चुनाव को लेकर हुई। इस दौरान अखिलेश ने दावा किया कि बिहार में बीजेपी की करारी हार तय है, क्योंकि लोग अब महाराष्ट्र जैसे खेल को समझने लगे हैं—चुनाव में एक चेहरा और बाद में सीएम कोई और।







Comments