राजा मर्डर केस में बड़ा ट्विस्ट! क्या सोनम अब बच जाएगी? दो आरोपी पलटे, मामला और पेचीदा!

विभु मिश्रा 

इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक ऐसा ज़बरदस्त ट्विस्ट आया है कि पुलिस और पब्लिक, सब हैरान हैं! जिस सोनम के इर्द-गिर्द शक की सुई घूम रही थी, उसकी किस्मत अब हवा में झूल रही है। इस केस में पकड़े गए दो आरोपियों, आकाश और आनंद, ने कोर्ट में अपना बयान बदल दिया है। पहले मेघालय पुलिस कह रही थी कि सबने गुनाह कबूल कर लिया है, लेकिन अब इन दोनों ने साफ इनकार कर दिया है। तो क्या सोनम को अब राहत मिलने वाली है? या कहानी में कोई और पेंच है?

आरोपी अचानक पलटे, क्या होगा अब?

राजा रघुवंशी मर्डर केस में आरोपी आकाश और आनंद ने मजिस्ट्रेट के सामने कह दिया कि उन्होंने कुछ नहीं किया। ये चौंकाने वाला है क्योंकि पहले पुलिस कह रही थी कि सारे आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है। मेघालय एसआईटी के बड़े अधिकारी हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने बताया कि उन्होंने सिर्फ इन दो आरोपियों को ही मजिस्ट्रेट के पास भेजा था, और इन दोनों ने अपने चुप रहने के कानूनी हक का इस्तेमाल किया। सवाल ये है कि अगर इन्होंने कुछ नहीं किया, तो फिर सच्चाई क्या है? और पहले वाले कबूलनामे का क्या?

मेघालय पुलिस का दम: "हमारे पास पक्के सबूत!"

भले ही ये दोनों आरोपी पलट गए हों, मेघालय पुलिस अभी भी पूरी तरह कॉन्फिडेंट है। एसआईटी चीफ हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर का कहना है कि उनके पास शुरू से ही ठोस और पुख्ता सबूत हैं जो अदालत में माने जाएंगे। उन्होंने साफ किया कि पुलिस के सामने दिए बयान भले ही कोर्ट में उतने काम न आएं, लेकिन उनके पास जो बाकी भौतिक सबूत हैं, वो ही असली खेल पलटेंगे। यानी, पुलिस सिर्फ मुंहज़बानी पर नहीं, बल्कि सबूतों पर भरोसा कर रही है।

फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतज़ार!

कानून के हिसाब से, सिर्फ वही बयान कोर्ट में माने जाते हैं जो मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए हों। ऐसे में, इन आरोपियों का पलटना उनके लिए तो एक तरह की ढाल बन गया है। लेकिन, एसआईटी अभी भी फोरेंसिक लैब की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है। ये रिपोर्ट आते ही कई राज खुल सकते हैं और केस की दिशा पूरी तरह बदल सकती है। क्या सोनम सच में इस दलदल से बाहर आ पाएगी, या पुलिस के 'ठोस सबूत' उसे फिर फंसा देंगे? राजा रघुवंशी हत्याकांड में अभी और भी कई खुलासे होने बाकी हैं!



Comments