मेरठ के बाद अब लुधियाना में मिली नीले ड्रम में लाश, फैली सनसनी

विभु मिश्रा

पंजाब। लुधियाना में एक नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया है. यह घटना मेरठ में इसी तरह के एक मामले के कुछ ही समय बाद सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को नीले ड्रम में छुपाया था. लुधियाना के शेरपुर इलाके में बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

शव की स्थिति और पुलिस की जांच

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ड्रम खोला तो अंदर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जो प्लास्टिक के बोरे में लिपटा हुआ था. सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि मृतक के पैर और गला रस्सी से कसकर बंधे हुए थे. एसएचओ कुलवंत कौर ने बताया कि शव देखकर मृतक प्रवासी प्रतीत होता है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया है. शरीर पर फिलहाल कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन शव की खराब हालत को देखते हुए पुलिस अनुमान लगा रही है कि यह घटना कई दिन पुरानी हो सकती है.

नया ड्रम और कंपनियों से पूछताछ

पुलिस को घटनास्थल पर मिला ड्रम एकदम नया था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है और शव को छिपाने के लिए जानबूझकर नया ड्रम खरीदा गया था. इस मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने लुधियाना की करीब 42 ड्रम बनाने वाली कंपनियों की सूची तैयार की है. इन सभी कंपनियों से पूछताछ की जा रही है कि हाल ही में यह ड्रम किसे बेचा गया था. पुलिस इस बिंदु पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि हत्यारे तक पहुंचा जा सके.

सीसीटीवी फुटेज और संदिग्धों की तलाश

पुलिस ने घटना स्थल के 5 किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है. शहर के कैमरों के साथ-साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के कैमरों की मदद से भी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस ने कुछ संदिग्ध वाहनों के नंबर भी चिन्हित किए हैं, जिनकी जांच अभी जारी है. इस विस्तृत जांच का उद्देश्य हत्यारों की पहचान करना और उन्हें जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाना है.


Comments