MP-UP में टूरिज्म गठजोड़, डिप्टी सीएम बोले - "गंगा-नर्मदा से खुलेगा पर्यटन का गोल्डन कॉरिडोर!"

गौतम 

भोपाल। लखनऊ में आयोजित मध्य प्रदेश पर्यटन रोड शो में उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने पर्यटन को प्रदेश के विकास का इंजन बताते हुए कहा कि “जहां औद्योगिक, हरित और पर्यटन क्रांति एक साथ आती है, वहां प्रगति की रफ्तार कई गुना बढ़ जाती है।” इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के साथ एमओयू साइन कर दोनों राज्यों ने गंगा-नर्मदा कॉरिडोर के जरिए मिलकर टूरिज्म को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया।

एमपी-यूपी साझेदारी से खुले नए दरवाज़े

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा होटल ताज महल लखनऊ में भव्य रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स और होटल व्यवसायी शामिल हुए। इस मौके पर पर्यटन क्षेत्र में सहयोग के लिए दोनों राज्यों ने ‘राम पथ गमन’, ‘कृष्ण पाथेय’ और ‘बुद्ध सर्किट’ को लेकर एक महत्वपूर्ण एमओयू साइन किया। कार्यक्रम में अभिनेता पंकज त्रिपाठी, यूपी के मंत्री जयवीर सिंह और एमपी के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी समेत कई विशिष्ट अतिथि शामिल रहे।

गंगा-नर्मदा कॉरिडोर बनेगा पर्यटन का ब्रिज

प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि महाकाल से काशी तक और अयोध्या से ओंकारेश्वर तक के प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए गंगा-नर्मदा कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है। इससे पर्यटकों को एक संयुक्त सांस्कृतिक अनुभव मिलेगा और धार्मिक, स्वास्थ्य, हेरिटेज व ग्रामीण पर्यटन को भी नया बल मिलेगा।

विरासत और वन्यजीवों का खजाना है एमपी

मध्य प्रदेश पर्यटन केवल स्थलों की यात्रा नहीं, अनुभवों की यात्रा है। प्रदेश में 2 ज्योतिर्लिंग, 12 नेशनल पार्क, 9 टाइगर रिजर्व और 18 यूनेस्को धरोहरें हैं। 2024 में 13.41 करोड़ पर्यटक एमपी आए। खजुराहो, भीमबेटका, सांची, अमरकंटक, मैहर, पचमढ़ी जैसे स्थान पर्यटकों को प्राकृतिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विविधता का अनूठा संगम प्रदान करते हैं।

फिल्म और हॉस्पिटैलिटी हब बनता मध्य प्रदेश

राज्य की नई पर्यटन नीति 2025 के तहत निवेशकों को भूमि, टैक्स में राहत और ई-निविदा जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। फिल्म शूटिंग के लिए FFC की स्थापना हुई है, और अब तक 350 से अधिक फिल्म परियोजनाएं एमपी में शूट हो चुकी हैं। इससे न केवल निवेश बढ़ा है, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिले हैं।

आसान कनेक्टिविटी, समृद्ध मेहमाननवाज़ी

यूपी के लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज से एमपी के भोपाल, खजुराहो, इंदौर, ग्वालियर तक हवाई और रेल मार्गों से सीधा संपर्क है। साथ ही, ताज, मैरियट, रेडिसन जैसे ब्रांड्स और लोकल होमस्टे मिलकर हर वर्ग के पर्यटकों को आरामदायक अनुभव देते हैं। डिप्टी सीएम के अनुसार, पर्यटन प्रदेश की अर्थव्यवस्था, रोजगार और सांस्कृतिक गौरव को नई दिशा देने वाला क्षेत्र है। उत्तर प्रदेश के साथ मिलकर यह साझेदारी न केवल दो राज्यों को जोड़ेगी, बल्कि भारत को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर नई ऊंचाई देगी।




Comments