सन्त निरंकारी मिशन के रक्तदान शिविर में 191 महादानियों ने किया रक्तदान

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की गाजियाबाद ब्रांच में द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 191 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। यह शिविर मानव कल्याण के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। ये शिविर जिला एम.एम.जी. अस्पताल और दिल्ली से गुरुतेग बहादुर ब्लड बैंक की टीम की निगरानी में आयोजित हुआ।

शिविर का उद्घाटन और प्रोत्साहन

रक्तदान शिविर का उद्घाटन गाजियाबाद के विधायक संजीव शर्मा और सन्त निरंकारी मिशन के रोशन मीनार जोगिन्दर सिंह खुराना ने किया। इस अवसर पर संजीव शर्मा ने रक्तदान करने वालों को प्रोत्साहित किया और उनके सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण दान है और मानवता के लिए सभी को आगे आना चाहिए।

जोगिन्दर सिंह खुराना ने कहा कि यह अभियान सेवा और मानवीय एकता के संदेश को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि सन्त निरंकारी मिशन सेवा और समर्पण के मार्ग पर कार्यरत है। ब्रांच संयोजक सतीश गाँधी ने शिविर में उपस्थित सभी रक्तदाताओं, डॉक्टरों और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।

सन्त निरंकारी मिशन का रक्तदान अभियान

मीडिया सहायक सुखजिंदर संधू ने बताया कि सन्त निरंकारी मिशन वर्ष 1986 से लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है। अब तक 8846 रक्तदान शिविरों के आयोजन से कुल 1436604 यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका है। रक्त एकत्रित करने से पहले डॉक्टर की टीम द्वारा सभी आवश्यक जांच की गईं।







Comments