- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। "खोया मोबाइल कभी वापस मिलेगा", यह सोच ही अब बीते जमाने की बात नहीं रही। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की सिटी जोन पुलिस ने 211 मोबाइल फोन बरामद कर उन लोगों की उम्मीदों को फिर से जगा दिया, जिनके लिए यह सिर्फ एक डिवाइस नहीं बल्कि यादों, ज़रूरतों और भावनाओं का हिस्सा था।
45 लाख के फोन बरामद
सिटी जोन की पुलिस टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों से चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रेस कर उन्हें जब्त किया। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने बताया कि कुल 211 मोबाइल्स की बरामदगी की गई है, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 45 लाख रुपए है।
पुलिस लाइन में वापसी समारोह
इन मोबाइल फोनों को गाजियाबाद पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में उनके असली मालिकों को लौटाया गया। जिस किसी ने कभी उम्मीद खो दी थी, वो आज गदगद नज़र आए। पुलिस ने इस पूरे अभियान को ईमानदारी और तकनीकी दक्षता के साथ अंजाम दिया।
खुशियों से खिले चेहरे
फोन वापस पाने वाले लोगों की आंखों में खुशी और हैरानी दोनों दिखी। किसी ने कहा "मुझे यकीन ही नहीं था कि फोन दोबारा मिलेगा", तो किसी ने कहा "पुलिस की ईमानदारी और मेहनत का शुक्रिया!" यह क्षण लोगों के लिए भावनात्मक और भरोसे से भरा रहा।
क्या बोले डीसीपी
डीसीपी सिटी धवल जायसवाल ने कहा, “ये हमारी टीम का निरंतर प्रयास है कि नागरिकों की खोई हुई चीजें वापस दिलाई जाएं। ये सिर्फ मोबाइल नहीं, बल्कि जनता के विश्वास को लौटाने की एक जिम्मेदारी है।”
DCP Dhawal Jaiswal
Ghaziabad news
Ghaziabad Police
lost mobile returned
mobile recovery
mobile theft recovery
mobile tracking success
UP police good work
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment