देविका स्काईपर्स AOA चुनाव में टीम शिव शक्ति का परचम, महादेव टीम को एक सीट से संतोष



विभु मिश्रा 

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित देविका स्काईपर्स सोसाइटी के एओए चुनाव में इस बार चुनावी महासमर बेहद दिलचस्प रहा। टीम शिव शक्ति ने दमदार वापसी करते हुए मैदान में ऐसी बाजी मारी कि विपक्षी टीमें देखते रह गईं। दस में से नौ सीटों पर जीत दर्ज कर टीम शिव शक्ति ने अपना वर्चस्व साबित किया, जबकि एक सीट टीम महादेव के खाते में गई।

वोटिंग में दिखा जबरदस्त उत्साह

रविवार को हुए मतदान में सुबह से ही सोसायटी के निवासी काफी उत्साहित नजर आए। वोटिंग का दौर दोपहर तक चला, और शाम होते-होते गिनती शुरू हुई। रात तक जैसे ही परिणाम घोषित हुए, टीम शिव शक्ति के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। चारों तरफ नारेबाज़ी और बधाइयों का दौर शुरू हो गया।

विजेताओं की लिस्ट: शिव शक्ति का जलवा

नतीजों में अजय सैनी, सुरेन्द्र सिंह, नीलम ध्यानी, ओम प्रकाश गुप्ता, मनोज कुमार, जितेंद्र तोमर, डॉ. भूपेंद्र सोनी, अलंकार कुमार, सीपी गुप्ता और मुकेश कुमार विजयी घोषित किए गए। इनमें से नौ शिव शक्ति टीम से और एक महादेव टीम से है।

अजय सैनी की धमाकेदार वापसी

टीम शिव शक्ति की कमान संभालने वाले अजय सैनी ने इस बार एक साल के ब्रेक के बाद चुनाव लड़ा और वापसी करते ही शानदार जीत दर्ज की। गौरतलब है कि 2023-24 में अजय सैनी एओए अध्यक्ष रह चुके हैं, लेकिन पिछली बार चुनाव नहीं लड़ा था।

बिल्डर से टकराव की जंग अब भी जारी

AOA चुनाव की जीत के साथ नई कमेटी के सामने सबसे बड़ी चुनौती अब भी बरकरार है, सोसाइटी का बिल्डर से हैंडओवर लेना। लगातार तीन साल से एओए गठित होने के बावजूद बिल्डर ने अधिकार नहीं सौंपे हैं। नई टीम से उम्मीद है कि ये लंबी लड़ाई अब अंजाम तक पहुंचेगी।

आने वाले दिनों में होगा पदाधिकारियों का चयन

फिलहाल दस सदस्यीय टीम चुन ली गई है। आने वाले चार से पांच दिनों में अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों का चुनाव किया जाएगा।




Comments