फेमस यूट्यूबर आमिर गिरफ्तार, देवी‑देवताओं पर आपत्तिजनक कंटेंट बनाना पड़ा भारी!

विभु मिश्रा

मुरादाबाद। 5 मिलियन फॉलोअर्स वाले यूट्यूबर आमिर अब पुलिस की हिरासत में हैं! अपने TRT चैनल पर हिंदू देवी‑देवताओं को लेकर भड़काऊ और आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करना उन्हें महंगा पड़ गया। मुरादाबाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आमिर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया — जहां से उन्हें फिलहाल जमानत मिल चुकी है, लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ है।

भगवा पहन साधु की एक्टिंग, फिर गालियाँ!

आमिर के खिलाफ सबसे बड़ा आरोप यह है उसने खुद को साधु‑संत के भेष में दिखाया, लेकिन बोलचाल इतनी भद्दी और गालियों से भरी थी कि देख कर दर्शक भड़क उठे। वीडियो तेजी से वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर गुस्से की लहर दौड़ पड़ी। भाजपा नेता अमन ठाकुर ने एक्स (Twitter) पर इस वीडियो के खिलाफ शिकायत की, और करणी सेना व बजरंग दल भी मैदान में उतर आए।

इन धाराओं में दर्ज हुआ केस

पुलिस ने आमिर के खिलाफ IT Act की धारा 67 के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है, जिसमें धार्मिक भावनाओं को आहत करना, समाज में नफरत फैलाना और अश्लीलता फैलाना शामिल है। मुरादाबाद पुलिस की साइबर टीम ने आमिर के पुराने वीडियो भी खंगालने शुरू कर दिए हैं।

5 मिलियन फॉलोअर्स, लेकिन अब शक की नजरों में

आमिर का TRT चैनल इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर खासा पॉपुलर है। खासकर युवा वर्ग उसके फनी वीडियो पसंद करते थे। लेकिन अब, ये लोकप्रियता उसके लिए मुसीबत बन गई है। पुलिस के मुताबिक इस केस से जुड़ी जांच अभी जारी है और आमिर के साथ उसके सहयोगियों की भूमिका भी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर अश्लीलता और नफरत फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है।




Comments