- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की सड़कों पर मवेशियों की बेतरतीब आवाजाही अब दुर्घटनाओं का कारण बनती जा रही है। बुधवार सुबह भी बाइक सवार युवक घूम रही आवारा गाय से बचने के चक्कर में हादसे का शिकार हो गए। बाइक समेत सड़क पर गिरने से उन्हें काफी चोटें आई हैं।
ऐसे हुआ हादसा
राज गार्डन सिटी सोसायटी के निवासी सतीश त्यागी जब बाइक से एवीएस सिटी कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के सामने से गुजर रहे थे, तभी अचानक एक गाय सामने आ गई। उससे बचने की कोशिश में सतीश त्यागी बाइक समेत गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में नगर निगम की लापरवाही को लेकर भारी नाराजगी है।
अवैध डेयरियों का जाल
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ पशुपालक सुबह-सुबह सड़कों पर गायें छोड़ देते हैं और उन्हें चारा देते हुए वहीं दूध निकालकर बेचते हैं। खासतौर पर ब्रेव हार्ट्स सोसायटी और ओमेगा ग्रीन तिराहे पर यह रोज़ का दृश्य बन चुका है। सड़कों को डेयरी बना देने की यह परंपरा खतरनाक होती जा रही है। कई बार शिकायतें नगर निगम को दी गईं, लेकिन अधिकारियों ने आंखें मूंद रखी हैं।
सड़कें बनीं खतरे का घर
गायों के कारण सिर्फ ट्रैफिक बाधित नहीं होता, बल्कि आवारा सांडों के आपसी संघर्ष से सड़क पर लड़ाई के दृश्य भी आम हैं। इन पशुओं के कारण सर्विस रोड, फुटपाथ और मुख्य सड़क पर गंदगी का अंबार रहता है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन खुद इन हालातों को आमंत्रित कर रहा है। बिना कार्रवाई के अब ये पशु दुर्घटनाओं की जड़ बन चुके हैं।
अब होगा धरना प्रदर्शन
ब्रेव हार्ट्स सोसायटी निवासी दीपांशु मित्तल ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा इन आवारा गायों के कारण यहां कोई ना कोई हादसा होता रहता है लेकिन नगर निगम अधिकारी हैं कि तमाम शिकायतों के बाद भी हाथ पर हाथ धरकर बैठे हैं। क्या किसी की जान चली जाएगी तभी जागेंगे निगम अधिकारी ? तमाम सोसायटीवासियों का कहना है कि अगर अवैध डेयरियों और सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों की समस्या पर जल्द की कार्रवाई नहीं हुई, तो राजनगर एक्सटेंशन की तमाम सोसायटी निवासी निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
civic negligence
Ghaziabad Accident
Ghaziabad news
illegal dairy
nagar Nigam ghaziabad
Rajnagar Extension news
stray cattle danger
UP news
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment