राजनगर रेजिडेंसी में सजी तीज की रंगीन चौपाल, मेले में उमड़ा उत्साह और उमंग का सैलाब

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन  स्थित राजनगर रेजिडेंसी सोसाइटी ने शुक्रवार को तीज के पारंपरिक त्योहार को एक भव्य और सांस्कृतिक अंदाज़ में मनाया। इस रंगारंग आयोजन में महिलाओं ने मिलकर ऐसा आयोजन किया जो न केवल मनोरंजन से भरपूर रहा बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण और लोकसंस्कृति को बढ़ावा देने वाला भी साबित हुआ। मेले की शुरुआत भगवान शिव और माता पार्वती के पवित्र विवाह की झांकी से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। संपूर्ण आयोजन में उत्सव का उत्साह, मेलजोल की मिठास और भारतीय संस्कृति की गरिमा साफ झलकती रही।

रंग-बिरंगे स्टॉल और महिला उद्यमिता की झलक

मेले में हस्तशिल्प, ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी, साड़ियों से लेकर कुर्तियों तक के फैशनेबल कपड़े, बच्चों के खिलौने, घरेलू सजावट के सामान और अलग-अलग तरह के पारंपरिक व मॉडर्न व्यंजन देखने को मिले। सबसे अधिक भीड़ कपड़ों और खाने-पीने के स्टॉल पर रही, जहां महिलाओं के साथ परिवार के सदस्य भी खरीदारी में जुटे नजर आए। विशेष बात यह रही कि इस मेले में सिर्फ रेजिडेंसी की ही नहीं, बल्कि आस-पास की सोसाइटी से भी महिलाओं ने स्टॉल लगाकर अपने हुनर और व्यवसाय को प्रदर्शित किया। आयोजिका नेहा त्यागी के अनुसार, "यह मेला महिलाओं के लिए एक प्लेटफॉर्म है, जहां वे अपने शौक को पेशे में बदल सकती हैं।"

प्रतियोगिताएं और 'तीज क्वीन' का ताज

मंच पर मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं जिनमें तीज क्विज, बेस्ट ड्रेसेड और तीज क्वीन कॉन्टेस्ट ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। पारंपरिक परिधान, मेहंदी और सज-धज के साथ महिलाओं ने रैंप वॉक कर दिल जीत लिया। विजेताओं को आकर्षक उपहार दिए गए, जिससे उनकी खुशी और बढ़ गई।

मुख्य अतिथि ने की प्रशंसा, दी शुभकामनाएं 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्थानीय महिला पार्षद श्रीमती सुमन लता पाल रहीं, जिन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा, "ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और महिलाओं को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं। तीज आपसी प्रेम, समर्पण और नारी गरिमा का प्रतीक है।"

ऊंट की सवारी और 40 फुट ऊंचे झूले ने बढ़ाया रोमांच

बच्चों और महिलाओं के लिए मेला और भी खास तब बन गया जब ऊंट की सवारी और 40 फुट ऊंचा झूला लगाया गया। पारंपरिक मेले की अनुभूति देने वाला यह आयोजन हर उम्र के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया।

हर सुहागन को की मेहंदी कोन भेंट 

आयोजक महिला समिति की ओर से हर सुहागन महिला को मेहंदी कोन उपहार में दी गई, जो तीज जैसे पारंपरिक पर्व की आत्मा को जीवंत करता है। यह एक छोटा सा लेकिन भावुक और सार्थक इशारा था, जिसने महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।

आयोजक टीम ने जताया आभार

कार्यक्रम के सफल आयोजन के पीछे जिन महिलाओं की मेहनत रही, उनमें प्रमुख नाम हैं – भावना त्यागी, नेहा त्यागी, शशि पाराशर, अर्चना सिक्का, प्राप्ति अग्रवाल, किरण यादव और नेहा गुप्ता। इन्होंने संयुक्त रूप से सभी प्रतिभागियों और सोसाइटी की महिलाओं का आभार प्रकट किया और अगले वर्ष और भी भव्य आयोजन का वादा किया।




Comments