स्टार रामेश्वरम सोसाइटी में निवासियों ने दिखाया पर्यावरण के प्रति समर्पण, किया पौधरोपण



विभु मिश्रा

गाज़ियाबाद। राज नगर एक्सटेंशन स्थित स्टार रामेश्वरम सोसाइटी के निवासियों ने बढ़ते प्रदूषण और घटती हरियाली को देखते हुए एक सराहनीय पहल की। उन्होंने सोसाइटी परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया, जिसमें सभी आयु वर्ग के वयस्कों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

सक्रिय भागीदारी और हरियाली का संदेश

अभियान की शुरुआत सुबह के समय की गई, जिसमें सोसाइटी के पुरुषों और महिलाओं ने मिलकर आम, नीम, आँवला और अशोक जैसे पौधे लगाए। यह कार्यक्रम सामूहिक सहभागिता का उदाहरण बना, जहाँ सभी ने मिलकर हरियाली को बढ़ावा देने का संकल्प लिया। वातावरण में उत्साह और सकारात्मकता स्पष्ट रूप से महसूस की गई।

पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास

यह वृक्षारोपण अभियान सिर्फ एक दिन की पहल नहीं थी, बल्कि पर्यावरण के प्रति निरंतर जागरूकता और ज़िम्मेदारी का हिस्सा है। निवासियों ने यह भी संकल्प लिया कि वे लगाए गए पौधों की देखरेख करेंगे और नियमित रूप से इस प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित करेंगे, ताकि सोसाइटी का वातावरण हरा-भरा बना रहे।

पूर्व प्रयासों से मिली प्रेरणा

पूर्व में सोसाइटी परिसर में पौधारोपण के प्रयास किए जा चुके हैं, जिससे निवासियों को नई प्रेरणा मिली। इस बार भी अभियान को सफल बनाने में नीलमोनी रॉय, बीरेन्द्र सिंह, रविश त्यागी, देवेन्द्र शर्मा, राजीव मिश्रा, रजनी मिश्रा, अजय शंकर, सुजित कुमार झा, सुधांशु प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार, कपिल गुप्ता, कौशल सिंह, जितेंद्र शर्मा, अतुल पाल, सुमित कुमार, सचिन राणा आदि ने सक्रिय योगदान दिया।


Comments