यूपी - उत्तराखंड: आसमान में मंडराता 'मौत का साया'! रहस्यमयी ड्रोन से हाहाकार, गांवों में कोहराम!



विभु मिश्रा 

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों आसमान में मंडराते रहस्यमयी ड्रोनों ने लोगों की नींद हराम कर दी है। बिजनौर में एक युवक की मौत के बाद दहशत और भी बढ़ गई है, जबकि इन 'उड़ते खौफ' के पीछे का सच अब भी अबूझ बना हुआ है!

उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़ और गाजियाबाद के ग्रामीण इलाकों में रातें अब डर के साये में कट रही हैं। आसमान में अचानक प्रकट होकर मंडराने वाले अज्ञात ड्रोन ग्रामीणों के लिए एक बड़ा खतरा बन गए हैं। बिजनौर में एक दर्दनाक घटना ने इस दहशत को नया मोड़ दे दिया है, जहां ड्रोन के डर से एक युवक की जान चली गई। ग्रामीण भयभीत हैं कि ये ड्रोन केवल 'डरावनी आवाज' नहीं, बल्कि किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकते हैं।

यूपी में 'ड्रोन आतंक' का खौफनाक मंजर

बिजनौर में रात के अंधेरे में एक युवक छत पर सोया हुआ था। अचानक ड्रोन की भिनभिनाहट सुनकर उसकी नींद खुल गई। डर के मारे वह हड़बड़ाया और ड्रोन को देखने की कोशिश में छत से नीचे गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जिससे पूरा इलाका सन्न रह गया। बुलंदशहर और गाजियाबाद के कई गांव भी इसी तरह की अज्ञात उड़ने वाली वस्तुओं से आतंकित हैं। ग्रामीण रात भर लाठी-डंडे लेकर पहरा दे रहे हैं, उन्हें डर है कि इन ड्रोनों का इस्तेमाल चोरी या रेकी के लिए किया जा रहा है।

उत्तराखंड में भी दहशत का साया

पड़ोसी राज्य उत्तराखंड का उधम सिंह नगर भी इस 'ड्रोन दहशत' से अछूता नहीं है। यहां भी ऐसी ही अफवाहें तेजी से फैल रही हैं, जिनके चलते कई बेगुनाह लोग हिंसा का शिकार बन रहे हैं। उधम सिंह नगर में एक भीषण घटना तब सामने आई जब एक तेज रफ्तार कार ने 25 वर्षीय मजदूर सोरन कश्यप को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इलाके के लोग चोरों का पीछा कर रहे थे, जिनकी खबर कथित तौर पर ड्रोन के जरिए मिली थी। हालांकि, पुलिस ने इन ड्रोन से चोरी की किसी घटना की पुष्टि नहीं की है, लेकिन अफवाहों ने लोगों को खौफ में डाल दिया है।

प्रशासन की 'अनदेखी' और जानलेवा अफवाहें

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इतनी बड़ी दहशत और मौत की घटनाओं के बावजूद, पुलिस-प्रशासन इस मामले को बेहद हल्के में ले रहा है। कई जिलों में शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस अधिकारी इसे महज शरारत मानकर टाल रहे हैं। इसी बीच, अफवाहों ने कई बेगुनाहों की जान खतरे में डाल दी है। अमरोहा में बाग की रखवाली कर रहे दो भाइयों को चोर समझकर बुरी तरह पीटा गया, जबकि संभल में रास्ता भटके छह मजदूरों को ग्रामीणों ने चोर समझकर उन पर हमला कर दिया। पुलिस लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है और जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन 'आसमान से मंडराता खौफ' अभी भी बरकरार है।

क्या है इन 'रहस्यमयी उड़ती वस्तुओं' का सच?

यह सवाल हर जुबान पर है कि आखिर ये रहस्यमयी ड्रोन हैं किसके और इनका असली मकसद क्या है? ग्रामीण इसे चोरी, जासूसी, या यहां तक कि 'काला जादू' से जोड़ रहे हैं, लेकिन सच्चाई अब भी एक पहेली बनी हुई है। जब तक इन उड़ने वाली वस्तुओं का रहस्य नहीं सुलझता, तब तक यूपी और उत्तराखंड के गांवों में दहशत का यह माहौल यूं ही बना रहेगा।





Comments