गाजियाबाद में आठ स्थानों पर 1.26 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ, सांसद–विधायक बोले विकास निरंतर जारी रहेगा

कुमुद मिश्रा

गाजियाबाद। शहर की गलियों और मोहल्लों में लंबे समय से जर्जर सड़कों और टूटी-फूटी नालियों की शिकायतें उठती रही हैं। बरसात में कीचड़ और जलभराव से परेशान लोगों को अब राहत मिलने की उम्मीद जगी है। इसी कड़ी में रविवार को सांसद अतुल गर्ग और विधायक संजीव शर्मा ने आठ अलग-अलग स्थानों पर 1 करोड़ 26 लाख 76 हजार रुपये की लागत से होने वाले सीसी रोड, नाली और इंटरलॉकिंग निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। नेताओं ने कहा कि यह अभियान गाजियाबाद को आदर्श शहर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

क्या बोले सांसद–विधायक 

उद्घाटन के मौके पर सांसद अतुल गर्ग और विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने विकास की नई मिसाल कायम की है। गाजियाबाद में भी हर गली और वार्ड तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि विकास का यह अभियान रुकने वाला नहीं है, जनता को अब हर सुविधा चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी।

सांसद निधि और डूडा से काम

इन योजनाओं पर सांसद निधि से 22.65 लाख रुपये और डूडा से 1 करोड़ 4 लाख 11 हजार रुपये खर्च होंगे। नेताओं का कहना है कि सरकार की मंशा शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की है, ताकि नागरिकों को रोजमर्रा की दिक्कतों से छुटकारा मिल सके।

कार्यों की पूरी सूची

वार्ड 1 के खैरातीनगर में 9.99 लाख, क्रिश्चियन नगर बागू में 3.83 लाख, ब्लूम फील्ड पब्लिक स्कूल क्षेत्र में 8.83 लाख, कृष्णा नगर बागू वार्ड 1 में 27.17 लाख, भाग 2 में 20.58 लाख, भाग 3 में 12.03 लाख, बाबू भाग 2 में 20.66 लाख और भाग 1 में 23.65 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड, नाली और इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य किए जाएंगे।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

Comments