सेवा भारती ने राजनगर एक्सटेंशन में गरीब परिवारों की 50 महिलाओं को बांटे मुफ्त सैनेट्री पैड

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित राजनगर रेजीडेंसी सोसाइटी में शनिवार को सेवा भारती महानगर गाजियाबाद ने श्री अग्रवाल सेवा समिति के सहयोग से गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए मुफ्त सैनेट्री पैड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।

50 महिलाओं को मुफ्त पैड

कार्यक्रम में गरीब परिवारों से जुड़ी लगभग 50 महिलाओं को करीब 100 बायोडिग्रेडेबल सैनेट्री पैड पैकेट वितरित किए गए। आयोजकों का कहना था कि कई महिलाएं आर्थिक कारणों से स्वच्छता सामग्री नहीं खरीद पातीं, ऐसे में यह पहल उनके लिए राहत साबित होगी।

स्वच्छता और निस्तारण पर जानकारी

वितरण के दौरान महिलाओं को सैनेट्री पैड के फायदे और इनके सही निस्तारण के तरीके के बारे में जानकारी दी गई। बायोडिग्रेडेबल पैड पर्यावरण के लिए सुरक्षित बताए गए और यह भी बताया गया कि सही स्वच्छता से कई बीमारियों से बचाव संभव है।

आयोजन में सक्रिय योगदान

इस आयोजन में संयोजक मनोज अग्रवाल के साथ रेणुका गुप्ता, निधि सिंघल, रैनी अग्रवाल और डॉक्टर रुचि कंसल ने सक्रिय भूमिका निभाई। सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

Comments