- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। शहर में क्षय रोग (टीबी) उन्मूलन की लड़ाई को गति देने के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद और रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट ने संयुक्त रूप से एक नया प्रयास शुरू किया है। विजयनगर स्थित राजकीय स्वास्थ्य केंद्र पर 50 चयनित रोगियों को दूसरे महीने की पोषण पोटली वितरित की गई। इस दौरान घोषणा की गई कि जो भी नए मरीज को खोजेगा उसे दोनों संस्थाओं की और से 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
पोषण पोटली से मिली राहत
पोषण पोटली पाकर रोगियों ने संतोष जताया और संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मौके पर मरीजों और परिजनों को टीबी के खतरे, इलाज और समय पर जांच की जरूरत के बारे में जागरूक किया।
विधायक ने की सराहना
कार्यक्रम के दौरान विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे इस जन आंदोलन को हर स्तर से सहयोग की जरूरत है। उन्होंने रेड क्रॉस और रोटरी क्लब के सदस्यों की सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग जारी रखने की बात कही। इस दौरान उन्हें रेड क्रॉस के निवर्तमान अध्यक्ष व जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा हस्ताक्षरित टीबी उन्मूलन शपथ पत्र भी सौंपा गया।
रोगी खोजने पर इनाम योजना
रेड क्रॉस और रोटरी ने घोषणा की है कि गाजियाबाद में जो भी व्यक्ति नए क्षय रोगी की पहचान करेगा या खोज में सहयोग देगा, उसे ₹500 प्रति रोगी का इनाम दिया जाएगा। संस्था का मानना है कि इससे अधिक मरीज सामने आएंगे और उनका उपचार समय पर हो सकेगा।
कई संगठनों का मिला सहयोग
इस सेवा अभियान में रोटरी क्लब अध्यक्ष अरुणा अग्रवाल, सुरेंद्र शर्मा, अशोक अग्रवाल, डॉ. नेहा गोस्वामी, डॉ. अशोक कुमार के साथ-साथ एम.सी. गौड़, राकेश गुप्ता, जोगिंदर सिंह, विपिन अग्रवाल, एच.के. जोशी, हेमा भाटी, विनीता पाल, अनिता शर्मा और मंजू राघव जैसे कई समाजसेवी शामिल रहे। संचालन संजय यादव ने किया।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Ghaziabad TB Patients
Nutrition Kit Distribution
Public Health Awareness
Red Cross Ghaziabad
Rotary Club Greater Next
TB Eradication Campaign
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment