गोगामेड़ी जाने की चाह, रास्ते में मौत ने रोक दी राह – बुलंदशहर में सड़क हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत, 43 घायल

अस्पताल मोर्चरी में सड़क हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के शव

अमन त्यागी
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में रविवार देर रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई। हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 43 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में एक 6 साल का बच्चा, चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं।

दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु

यह हादसा रात करीब 2 बजे नेशनल हाईवे-34 पर अरनिया थाना क्षेत्र के घटाल गांव के पास हुआ। सभी श्रद्धालु कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी स्थित जाहरवीर गोगाजी के मेले में दर्शन करने जा रहे थे। सफर के दौरान उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली को डबल डेकर की तरह बना लिया था, ताकि अधिक लोग बैठ सकें। इसी बीच पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी।
अस्पताल में भर्ती हादसे के घायल

नहीं मिला संभालने तक का मौका

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर धीरे-धीरे चल रहा था और ज्यादातर लोग नींद में थे। अचानक हुए हादसे ने सभी को दहला दिया। घायल श्रद्धालु राजकुमार ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। बच्चे और महिलाएं दर्द से चिल्ला रहे थे। कई श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल में घायलों का हालचाल जानते अधिकारी

प्रशासन और पुलिस हरकत में

हादसे की सूचना पर डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जिनमें से 10 को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर करना पड़ा। पुलिस ने बताया कि कंटेनर का ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जबकि कंटेनर में धान की भूसी भरी हुई थी। हाईवे से ट्रैक्टर हटाकर यातायात बहाल करा दिया गया है।

मृतकों की पहचान 

कासगंज निवासी ईयू बाबू (40), रामबेटी (65), चांदनी (12), धनीराम (40), मोक्षी (40), शिवांश (6), योगेश (50) और विनोद (45)।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

Comments