- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
![]() |
एआई इमेज |
बरेली। पुलिस ने एक हनी-ट्रैप गैंग का पर्दाफाश कर बड़ा खुलासा किया है। गैंग की सरगना ‘हनी’ नाम की युवती थी, जो प्यार और दोस्ती का झांसा देकर युवकों को अपने जाल में फंसाती थी। पहले नज़दीकियाँ बढ़ाई जातीं, फिर होटल या सुनसान जगह बुलाकर अश्लील फोटो खींच लिए जाते। बाद में फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये की वसूली की जाती थी। इस बार शिकार बने युवक ने हिम्मत करके शिकायत दर्ज कराई, तो पूरी गैंग सलाखों के पीछे पहुंच गई।
प्यार का झांसा, फिर जाल
करीब दो महीने पहले युवक की मुलाकात हनी उर्फ नेहा खान से हुई थी। फोन पर शुरू हुई बातचीत दोस्ती में बदल गई और फिर मुलाकातों तक जा पहुँची। युवक को शक भी नहीं हुआ कि वह एक बड़ी साजिश में फँस रहा है। दो दिन पहले हनी ने उसे होटल बुलाया और जैसे ही वह पहुँचा, हनी ने अपने साथियों आकाश, अवधेश, गुड्डू बंजारा और मिथलेश गंगवार को वहीं बुला लिया। सभी ने मिलकर युवक को दबोचा और जबरन अश्लील फोटो खींच डाले।
![]() |
एआई इमेज |
ब्लैकमेल का धंधा
गिरोह ने पहले ही चरण में युवक से 30 हजार रुपये और एक सोने की अंगूठी वसूल ली। इसके बाद धमकी दी गई कि या तो पाँच लाख रुपये दो, वरना फोटो और वीडियो वायरल कर दिए जाएंगे और दुष्कर्म का झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया जाएगा। युवक डर के मारे बुरी तरह घिर चुका था, लेकिन उसने साहस दिखाया और सीधे पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
पुलिस का शिकंजा
शिकायत मिलते ही इज्जतनगर पुलिस ने छानबीन शुरू की और सोमवार को हनी समेत उसके चारों साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरोह के पास से छह मोबाइल फोन और एक स्कॉर्पियो कार बरामद की। पूछताछ में पता चला कि यह गैंग पहले भी कई युवकों को इसी तरह फँसाने की कोशिश कर चुका था। फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और पुलिस यह भी जाँच कर रही है कि कहीं इनके शिकारों की संख्या और ज़्यादा तो नहीं।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Bareilly Honeytrap case
Bareilly police action
Honey blackmail gang
Honeytrap extortion
Neha Khan honey
UP crime news
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment