सेंट जेवियर्स में ‘रन फॉर यूनिटी’, छात्रों ने फैलाया देशभक्ति और एकता का संदेश



नीरू शर्मा

गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में गाजियाबाद स्थित सेंट जेवियर्स हाई स्कूल ने उत्साह और जोश से भरी मैराथन ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया। स्कूल की छात्र परिषद के नेतृत्व में आदित्य वर्ल्ड सिटी की सड़कों पर देशभक्ति के नारों के बीच 2 किलोमीटर लंबी दौड़ निकाली गई, जिसने सभी को एकता और गर्व का संदेश दिया।

दौड़ में झलकी देशभक्ति

छात्र-छात्राओं ने जोश, अनुशासन और देशप्रेम से भरे अंदाज में दौड़ पूरी की। हाथों में तिरंगा और चेहरों पर मुस्कान लिए बच्चे एक-एक कदम पर एकता का संदेश देते नज़र आए। मैराथन के दौरान पूरे माहौल में देशभक्ति की गूंज सुनाई देती रही।

प्रेरक संदेश से बढ़ा जोश

विद्यालय की प्रधानाचार्य सुधा मुरुगकर ने छात्रों को एकता, अनुशासन और देशभक्ति को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। वहीं, हेडमिस्ट्रेस बबीता चौधरी ने विद्यार्थियों को मिल-जुलकर राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया।

सभी की सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन, शिक्षक और अभिभावकों ने भी छात्रों का हौसला बढ़ाया। इस आयोजन ने न केवल स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को खास बनाया बल्कि छात्रों में देश के प्रति जिम्मेदारी और गर्व की भावना को और मजबूत किया।


डिस्क्लेमर: "यह खबर विश्वसनीय रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार की गई है। किसी भी तथ्यात्मक त्रुटि के लिए कृपया हमसे संपर्क करें।"

टिप्पणियाँ