- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। इस्कॉन मंदिर में राधा अष्टमी के पावन पर्व पर सोमवार तड़के से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 4:30 बजे से ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं। प्रशासन और मंदिर समिति को अनुमान है कि दिनभर में एक लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर राधारानी के दर्शन करेंगे।
भव्य सजावट से सजा मंदिर
राधा अष्टमी के अवसर पर इस्कॉन मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया। रंग-बिरंगे फूलों, रोशनी और झालरों से पूरा परिसर दुल्हन की तरह जगमगाता नजर आया। राधारानी और भगवान कृष्ण की झांकियों को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती रही।
भजन-कीर्तन और भंडारे की धूम
मंदिर में सुबह से ही भजन-कीर्तन और मंगला आरती से माहौल भक्तिमय बना रहा। दिनभर हर घंटे आरती और कीर्तन का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे की भी व्यवस्था की गई, जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण कर चुके हैं।
भक्त बोले – अद्भुत अनुभव
कतार में खड़े श्रद्धालुओं ने बताया कि राधा अष्टमी पर इस्कॉन मंदिर आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। मेरठ से आए एक भक्त ने कहा – “इतनी भीड़ के बावजूद मन को अद्भुत शांति मिल रही है। राधारानी के दर्शन जीवन का सबसे सुखद अनुभव है।” वहीं स्थानीय भक्तों ने आयोजन की व्यवस्था की तारीफ की।
प्रशासन ने संभाली व्यवस्था
भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। अतिरिक्त बैरिकेडिंग, मेडिकल टीम और स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। मंदिर समिति ने भीड़ को नियंत्रित करने और दर्शन को सुचारू रखने के लिए खास व्यवस्था की है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
4:30 AM devotees queue
ISKCON temple crowd
one lakh devotees Ghaziabad
Radha Ashtami Ghaziabad
Radha Rani celebration
temple decoration Ghaziabad
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment