- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। इस्कॉन मंदिर में राधा अष्टमी के पावन पर्व पर सोमवार तड़के से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 4:30 बजे से ही दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं। प्रशासन और मंदिर समिति को अनुमान है कि दिनभर में एक लाख से अधिक श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर राधारानी के दर्शन करेंगे।
भव्य सजावट से सजा मंदिर
भजन-कीर्तन और भंडारे की धूम
भक्त बोले – अद्भुत अनुभव
कतार में खड़े श्रद्धालुओं ने बताया कि राधा अष्टमी पर इस्कॉन मंदिर आना उनके लिए सौभाग्य की बात है। मेरठ से आए एक भक्त ने कहा – “इतनी भीड़ के बावजूद मन को अद्भुत शांति मिल रही है। राधारानी के दर्शन जीवन का सबसे सुखद अनुभव है।” वहीं स्थानीय भक्तों ने आयोजन की व्यवस्था की तारीफ की।
प्रशासन ने संभाली व्यवस्था
भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। अतिरिक्त बैरिकेडिंग, मेडिकल टीम और स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। मंदिर समिति ने भीड़ को नियंत्रित करने और दर्शन को सुचारू रखने के लिए खास व्यवस्था की है।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें