- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए एनजीओ प्राग्रथ (रजि.) ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। संस्था ने क्षेत्र के चार विद्यालयों को एक-एक टीवी भेंट किए, ताकि बच्चों की पढ़ाई आधुनिक तकनीक के सहारे और अधिक सरल व प्रभावी हो सके।
चार स्कूलों को मिला सहयोग
टीवी मिलने वाले विद्यालयों में प्राइमरी स्कूल प्रहलादगढ़ी, आर.डी. मेमोरियल स्कूल प्रहलादगढ़ी, विलियम पब्लिक स्कूल प्रहलादगढ़ी और विलार्ड पब्लिक स्कूल वसुंधरा शामिल हैं। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे बच्चों को स्मार्ट लर्निंग का अवसर मिलेगा।
ट्रस्टी सदस्य रहे मौजूद
टीवी वितरण के इस अवसर पर प्राग्रथ के ट्रस्टी सदस्य डॉ. दीपाली त्यागी और धरम जायसवाल स्वयं मौजूद रहे। दोनों ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें इस उपहार का सदुपयोग करने की प्रेरणा दी।
तकनीक से बढ़ेगी शिक्षा गुणवत्ता
डॉ. दीपाली त्यागी ने कहा कि तकनीक के सहारे अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना और भी आसान हो गया है। वहीं, धरम जायसवाल ने विश्वास जताया कि यह सहयोग विद्यार्थियों के लिए सीखने की प्रक्रिया को न सिर्फ रोचक बल्कि उपयोगी भी बनाएगा।
निरंतर जारी रहेगा प्रयास
प्राग्रथ का लक्ष्य समाज में शिक्षा का स्तर सुधारना है। संस्था ने भरोसा दिलाया कि ऐसे प्रयास भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि अधिक से अधिक बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़कर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाया जा सके।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Child development
Ghaziabad education
Pragarth NGO
School TV donation
Smart learning initiative
Technology in education
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment