राज एम्पायर सोसाइटी में निवासियों का प्रदर्शन, गार्ड पर अभद्रता-मारपीट का आरोप, मेंटेनेंस स्टाफ ने भी किया काम का बहिष्कार

हंगामा करते सोसाइटीवासी 
विभु मिश्रा

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित राज एम्पायर सोसाइटी में रविवार को सुरक्षा गार्ड मनोज पर निवासिनी कंचन माथुर से अभद्रता और निवासी मयंक कौशिक से मारपीट के आरोप लगे। इसी घटना के विरोध में आज सुबह से निवासी मेंटेनेंस ऑफिस के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। निवासियों ने प्रबंधन को लिखित माँगें सौंपी हैं और पुलिस-प्रशासन को मौके पर बुलाया गया है।

रविवार की घटना का विवरण

निवासियों के अनुसार, गेट पर ड्यूटी के दौरान गार्ड मनोज से कहासुनी हुई, जिसके बाद महिला निवासी से रुखाई और मयंक कौशिक के साथ हाथापाई का आरोप है। घटना के बाद से ही लोग नाराज़ हैं और सोमवार सुबह सामूहिक रूप से अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे।
मौके पर पहुंची पुलिस

निवासियों की तीन मांगें

प्रदर्शनकारियों ने तीन स्पष्ट मांगें रखीं हैं- आरोपी गार्ड मनोज से सार्वजनिक व लिखित माफी, मौजूदा सिक्योरिटी एजेंसी को तत्काल बदला जाए और एस्टेट मैनेजर संतोष तिवारी को हटाकर  नया मैनेजर नियुक्त किया जाए। निवासियों का कहना है कि ये कदम सुरक्षा और व्यवस्था बहाल करने के लिए जरूरी हैं।
रेजिडेंट्स के खिलाफ काम छोड़कर सोसयती के बाहर खड़ा मेंटेनेंस स्टॉफ 

मेंटेनेंस स्टॉफ ने भी किया बहिष्कार

लोगों के आक्रोश को देखते हुए मेंटेनेंस स्टाफ भी रेजिडेंट्स के खिलाफ काम छोड़कर बाहर आ गया, जिससे सोसायटी की सफाई और अन्य नियमित कार्य प्रभावित हो गए। इससे हालत और ज्यादा बिगड़ गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। 

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

Comments