राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में जेकेजी विजयनगर अव्वल, देशभक्ति गीतों से गूंजा गाजियाबाद

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। भारत विकास परिषद (मुख्य शाखा इन्दिरापुरम और संकल्प शाखा इन्दिरापुरम) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इन्दिरापुरम में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता एवं गुरु वंदन–छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पूरे समारोह में देशभक्ति और गुरु–शिष्य परंपरा की झलक दिखाई दी। जेकेजी स्कूल विजयनगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।

सुरों में बंधा देशभक्ति का जज़्बा

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, वंदे मातरम् और गणपति स्तुति नृत्य से हुआ। 12 स्कूलों के बच्चों ने ‘भारत विकास परिषद समूहगान पुस्तिका चेतना के स्वर’ से चयनित एक हिंदी और एक संस्कृत गीत को वाद्य यंत्रों की संगत के साथ प्रस्तुत किया। भारत वंदे मातरम्, जननी जन्मभूमि स्वर्ग से महान जैसे गीतों ने सभागार को तालियों से गूंजा दिया।

प्रतियोगिता में विजयी स्कूल

निर्णायकों ने प्रस्तुतियों के आधार पर विजेताओं की घोषणा की-

प्रथम स्थान – जेकेजी स्कूल विजयनगर

द्वितीय स्थान – जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इन्दिरापुरम

तृतीय स्थान – सेट एनरडूयज स्कूल, इन्दिरापुरम

चतुर्थ स्थान – इन्दिरापुरम पब्लिक स्कूल

सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

गुरु वंदन और छात्र अभिनंदन

समारोह में स्कूल प्रबंधकों द्वारा चयनित सर्वश्रेष्ठ छात्र–छात्राओं और शिक्षकों का अभिनंदन किया गया। राष्ट्रीय संस्कार कार्यकारिणी सदस्य श्री पवन गौतम ने उन्हें निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि जेकेजी स्कूल समूह के चेयरमैन जे.के. गौड़ ने प्रतियोगिता की महत्ता बताते हुए कहा कि वे पिछले 35 वर्षों से इस आयोजन से जुड़े हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध उद्योगपति श्री गौरव मित्तल मौजूद रहे। उन्होंने परिषद के प्रकल्पों को समाज के लिए उपयोगी बताया।

निर्णायक मंडल और उपस्थिति

निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त संगीतकार अजय झा, प्रसिद्ध भजन गायक रजत मित्तल और उत्तर प्रदेश संस्कृति मंत्रालय से पुरस्कृत दामिनी गुप्ता शामिल रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय महासचिव (एनसीआर–1) श्री राजीव गोयल, क्षेत्रीय संयोजिका महिला सहभागिता इंदू वार्ष्णेय, प्रांतीय अध्यक्ष कवित बंसल और समूहगान प्रभारी श्रीमती निघि गोयल ने भी अपने विचार रखे।
दोनों शाखाओं के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

Comments