- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। सावन माह की कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाली डिजिटल वोलंटियर फोर्स (डीवीएफ) की टीमों को शनिवार को सम्मानित किया गया। अपर पुलिस आयुक्त आलोक प्रियदर्शी (आईपीएस) ने थाना नंदग्राम व थाना सिहानी गेट की डिजिटल वोलंटियर टीम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
दिन-रात निभाई जिम्मेदारी
थाना नंदग्राम कोऑर्डीनेटर अंकित गुप्ता और थाना सिहानी गेट कोऑर्डीनेटर गगन सिंह अरोड़ा ने मिलकर राजनगर एक्सटेंशन चौराहा, आर्य नगर कट और नंदग्राम मोड़ पर अपनी टीम को तैनात किया। 100 से अधिक वोलंटियर्स ने सुबह 6 बजे से लेकर देर रात 3–4 बजे तक शिफ्ट वाइज ड्यूटी निभाई।
ट्रैफिक और श्रद्धालुओं की सुरक्षा
मेरठ रोड से गुजरने वाली लाखों छोटी-बड़ी कांवड़ियों को पुलिस बल के साथ मिलकर सुरक्षित मार्ग दिलाने में डीवीएफ ने अहम योगदान दिया। शाम के समय ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर अधिक संख्या में वोलंटियर्स को लगाया गया। यहां तक कि तेज बारिश के दौरान भी टीम के सदस्य ट्रैफिक संभालते हुए कांवड़ियों को "जय भोले" कहकर उत्साहित करते रहे।
अधिकारियों ने की सराहना
सम्मान समारोह में अपर पुलिस उपायुक्त नंदग्राम पूनम मिश्रा और थाना सिहानी गेट प्रभारी सचिन कुमार भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने वोलंटियर्स की सेवा भावना की सराहना करते हुए उन्हें समाजहित में आगे भी इसी तरह योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Ankit Gupta DVF
Digital Volunteer Force
Gagan Singh Arora DVF
Ghaziabad Police
Kanwar Yatra 2025
Traffic Management
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें