- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में रविवार को समाजसेवा की एक मिसाल पेश हुई। स्टार रामेश्वरम सोसायटी के निवासियों ने गूंज संगठन के सहयोग से राहत शिविर का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों परिवारों ने जरूरतमंदों के लिए दिल खोलकर दान दिया। बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए आयोजित इस कैंप में भोजन सामग्री से लेकर कपड़े, खिलौने, किताबें और दवाइयों तक का योगदान हुआ।
बाढ़ प्रभावितों के लिए पहल
इस राहत शिविर का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी), गुजरात के जूनागढ़, राजस्थान के कोटा और जोधपुर, तथा महाराष्ट्र के मुंबई और पूना जैसे बाढ़ग्रस्त इलाकों के प्रभावित परिवारों तक राहत पहुंचाना था। इस कैंप के संयोजक और स्टार रामेश्वरम सोसायटी निवासी नीलमणि रॉय ने कहा कि “प्राकृतिक आपदाएं कभी भी, कहीं भी आ सकती हैं। ऐसे समय में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि एक-दूसरे की मदद के लिए खड़े हों। राजनगर एक्सटेंशन के निवासियों ने यह साबित कर दिया कि सामूहिक सहयोग से हर मुश्किल आसान की जा सकती है।”
दर्जनों सोसायटीवासियों का सहयोग
इस कैंप में राजनगर एक्सटेंशन की कई प्रमुख सोसायटियों के निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्टार रामेश्वरम, रिवर हाइट्स, क्लासिक रेसीडेंसी, आशियाना पाम कोर्ट, औरा कायमेरा, हिमालय तनिष्क, राज एम्पायर, मिलन अर्थ, अजनारा इंटिग्रिटी, फॉर्च्यून रेसीडेंसी, चार्म्स कैसल, ब्रेव हार्ट्स और एमसीसी सिग्नेचर हाइट्स जैसी सोसायटियों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। खासतौर पर उत्तराखंड समाज के निवासियों ने राहत सामग्री के संग्रह और पैकिंग में अहम भूमिका निभाई।
गूंज संस्था की सराहनीय मौजूदगी
गूंज संस्था के प्रतिनिधि प्रेम मिश्रा भी इस मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि “गूंज वर्षों से देशभर में आपदा प्रभावित परिवारों तक मदद पहुंचा रही है। राजनगर एक्सटेंशन के निवासियों ने जिस संवेदनशीलता के साथ आगे बढ़कर राहत सामग्री दान की है, यह समाज में इंसानियत और भाईचारे की एक मजबूत मिसाल है।”
समाजसेवा की नई मिसाल
यह राहत शिविर न केवल दान देने का अभियान था, बल्कि समाज में सहयोग और संवेदनशीलता की भावना को मजबूत करने का प्रयास भी। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की इस पहल ने यह संदेश दिया कि जब लोग एकजुट होकर जरूरतमंदों के लिए खड़े होते हैं, तो हर आपदा को मात दी जा सकती है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Flood relief India 2025
Ghaziabad societies donation
Goonj NGO flood relief
Neelmani Roy Star Rameshwaram
Prem Mishra Goonj
Rajnagar Extension relief camp
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ



यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है उन सभी लोगों को मैं धन्यवाद कहता हूं जिन्होंने तहे दिल से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
जवाब देंहटाएंराज नगर एक्सटेंशन के सभी गण मान्य निवासियों को मेरा सादर प्रणाम और दिल से धन्यवाद, जिनके कारण यह राहत शिविर सफल हो पाया है। मुझे आशा हैं कि आप सभी का सहयोग इसी प्रकार भविष्य में भी मिलता रहेगा।
जवाब देंहटाएंनीलमणि रॉय, स्टार रामेश्वरम सोसाइटी
🙏🙏
Kripya kr Rajnagar Extension ki jam ki samasiya ka bhi koi intiative lein
जवाब देंहटाएं