राजनगर एक्सटेंशन: कूड़ा निस्तारण, सड़क सुधार और अतिक्रमण पर जीडीए–फेडरेशन बैठक में बने समाधान के रास्ते

जीडीए अधिकारियों संग वार्ता करते फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन सोसाइटीज़ के पदाधिकारी

विभु मिश्रा 

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं—कूड़ा निस्तारण, सफाई व्यवस्था, सड़क सुधार और अतिक्रमण—को लेकर गुरुवार दोपहर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) और फेडरेशन ऑफ राजनगर एक्सटेंशन सोसाइटीज़ की अहम बैठक प्राधिकरण सभागार में संपन्न हुई। दोनों पक्षों ने समाधान खोजने की दिशा में अपने–अपने सुझाव रखे और सहयोग का भरोसा दिया।

कूड़ा निस्तारण पर सहमति

जीडीए अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए केवल मैसर्स शिवाय मीडिया प्राइवेट लिमिटेड अधिकृत है, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 25 सोसाइटियां ही इसका उपयोग कर रही हैं। शेष 35 से अधिक सोसाइटियां अनाधिकृत रूप से निस्तारण कर रही हैं, जिससे सड़कों पर गंदगी फैल रही है। जीडीए ने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों पर नोटिस भेजे गए हैं और जरूरत पड़ी तो एफआईआर भी होगी। इस पर सोसाइटी प्रतिनिधियों ने कहा कि उनकी सोसाइटियों में पहले से ही मेंटेनेंस कंपनियां कूड़ा उठवाती हैं और सड़क पर पड़ा कूड़ा असल में पथ विक्रेताओं द्वारा डाला जाता है। उन्होंने सुझाव दिया कि शिवाय मीडिया सीधे सोसाइटियों की मेंटेनेंस एजेंसियों से समन्वय करे, जिसके लिए वे हर संभव सहयोग देंगे।

सड़क सुधार का आश्वासन

बैठक में सड़कों की जर्जर स्थिति पर भी चर्चा हुई। जीडीए अधिकारियों ने जानकारी दी कि सड़क मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और मानसून के बाद वर्क ऑर्डर जारी होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। सोसाइटी प्रतिनिधियों ने इस पर सहमति जताई और अपेक्षा जताई कि इस बार काम में देरी नहीं होनी चाहिए।

अतिक्रमण पर कार्रवाई तय

क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को लेकर भी जीडीए ने आश्वासन दिया कि नियमित अभियान चलाया जाएगा। सोसाइटी प्रतिनिधियों ने कहा कि साफ–सुथरे और सुचारू क्षेत्र के लिए अतिक्रमण हटाना बेहद जरूरी है। बैठक में यह सहमति बनी कि सफाई, सड़क सुधार और अतिक्रमण हटाने जैसे मुद्दों पर जीडीए और सोसाइटियां मिलकर आगे बढ़ेंगी।

बैठक में ये रहे मौजूद

इस बैठक में फेडरेशन की ओर से अध्यक्ष सचिन त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. सुबोध गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, वरिष्ठ सचिव अभिनव त्यागी, मीडिया सहप्रभारी मोनू त्यागी, गौर कौसकड़े से अखिल अग्रवाल, के डब्लू से प्रमोद त्यागी, सांगवान हाइट से सुमित त्यागी, ऑफिसर सिटी-1 से संदीप त्यागी, हम तुम रोड वेल्फेयर एसोसिएशन से मुरारी लाल शर्मा व अनिल कुमार और अपरीमीया रेजिडेंसी से योगेश उपस्थित रहे। वहीं जीडीए की ओर से बी. एन. गुप्ता, रूद्रेश शुक्ल, राकेश कुमार श्रीवास्तव, रमेश चंद्र और मैसर्स शिवाय मीडिया प्राइवेट लिमिटेड से शिवम चौहान ने भाग लिया।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

Comments