राजनगर एक्सटेंशन के फाइनेंस विशेषज्ञ अभिनव शर्मा का SRCC में व्याख्यान, छात्रों को बताए नए करियर अवसर



विभु मिश्रा

नई दिल्ली। श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में छात्रों को फाइनेंस क्षेत्र के बदलते स्वरूप से जोड़ने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें राजनगर एक्सटेंशन के फाइनेंस विशेषज्ञ और एआर रिफ्लेक्शंस से जुड़े अभिनव शर्मा ने विद्यार्थियों को करियर की नई संभावनाओं पर मार्गदर्शन दिया। यह पहल उद्योग और शिक्षा जगत के बीच सहयोग का हिस्सा रही।

बैंकिंग से आगे बढ़ा फाइनेंस

अभिनव शर्मा ने कहा कि फाइनेंस अब केवल पारंपरिक बैंकिंग तक सीमित नहीं है। निवेश बैंकिंग, वित्तीय विश्लेषण, पोर्टफोलियो प्रबंधन और जोखिम प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में युवाओं के लिए अपार संभावनाएँ मौजूद हैं।

सफलता के लिए ज़रूरी कौशल

उन्होंने छात्रों को समझाया कि इस क्षेत्र में सफल होने के लिए विश्लेषणात्मक क्षमता, डेटा-आधारित निर्णय लेने की योग्यता और बाज़ार की गहरी समझ बेहद आवश्यक है। यही कौशल युवाओं को प्रतिस्पर्धा में आगे ले जाते हैं।

व्यावहारिक अनुभव से करियर दिशा

कॉलेज प्रशासन ने इस तरह की इंडस्ट्री–अकादमिक साझेदारी को छात्रों के भविष्य के लिए उपयोगी बताया। उनका कहना था कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को किताबों से बाहर निकलकर वास्तविक अनुभव और करियर की सही दिशा मिलती है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

Comments