यशोदा हाफ मैराथन 3.0: दिल की सेहत के लिए दौड़ा गाजियाबाद

मैराथन को हरी झंडी दिखाते आयोजक और अतिथि
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। यशोदा मेडिसिटी ने वर्ल्ड हार्ट डे पर यशोदा हाफ मैराथन 3.0 का भव्य आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना था। 4,000 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जिसमें बच्चे, वयस्क और वरिष्ठ नागरिक शामिल थे। “Run For Your Heart” थीम के तहत यह दौड़ सामुदायिक एकता और स्वस्थ जीवनशैली का प्रतीक बनी। स्पेशल ओलंपिक्स भारत के समर्थन ने इस आयोजन को और सार्थक बनाया।

फिटनेस और जागरूकता का उत्सव

28 सितंबर 2025 को सुबह 5:30 बजे यशोदा मेडिसिटी से शुरू हुई इस दौड़ को पी.एन. अरोड़ा (चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर, यशोदा मेडिसिटी), उपासना अरोड़ा (मैनेजिंग डायरेक्टर, यशोदा मेडिसिटी), अरुण सिंह (सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री, बीजेपी), और रविंद्र कुमार मंदर (आईएएस, जिला मजिस्ट्रेट, गाजियाबाद) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 21.1 किमी, 10 किमी, 5 किमी और 3 किमी की श्रेणियों में बच्चों, वयस्कों और वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया। स्पेशल ओलंपिक्स भारत के 100+ बच्चों की भागीदारी ने आयोजन को खास बनाया।
दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागी

सुरक्षित और सुचारु आयोजन

मैराथन यशोदा मेडिसिटी से शुरू होकर एलिवेटेड रोड से गुजरी और अस्पताल परिसर में समाप्त हुई। हाइड्रेशन स्टेशन, मेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य जांच की सुविधा थी। 21.1 किमी के विजेताओं को ₹11,000, 10 किमी के लिए ₹7,100 और 5 किमी के लिए ₹5,100 का पुरस्कार मिला। रनर-अप को भी नकद पुरस्कार दिए गए।
विनर्स के साथ आयोजक 

हृदय स्वास्थ्य का संदेश 

पी.एन. अरोड़ा ने कहा कि यह मैराथन हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की पहल है। उपासना अरोड़ा ने सभी आयु वर्ग की भागीदारी की सराहना की। अरुण सिंह और रविंद्र कुमार मंदर ने इसे सामुदायिक एकता और फिटनेस का प्रतीक बताया। यशोदा मेडिसिटी ऐसी पहलों से प्रिवेंटिव हेल्थकेयर को बढ़ावा देगी।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments