गाजियाबाद यूनानी संस्थान में रक्तदान शिविर, 37 लोगों ने किया रक्तदान

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अवसर पर रविवार को राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान गाजियाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

रिबन काटकर हुआ शुभारंभ

शिविर का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. शाह आलम, रेड क्रॉस गाजियाबाद के आजीवन सदस्य और राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक नरेंद्र शर्मा तथा सभापति सुभाष गुप्ता ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। इस अवसर पर संस्था से जुड़े कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

37 सफल रक्तदाता मिले

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एम.सी. गौड़ ने बताया कि यह शिविर डॉ. शबनम के आह्वान पर पहली बार संस्थान में आयोजित किया गया। इसमें 37 लोगों ने सफलतापूर्वक रक्तदान किया, जबकि 12 लोग स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान नहीं कर पाए। उपस्थित लोगों के उत्साह को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि तीन महीने बाद दोबारा रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।

टीम का रहा अहम योगदान

राष्ट्रीय निदेशक डॉ. शाह आलम ने रेड क्रॉस टीम की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि संस्था लगातार जनहित में सराहनीय कार्य कर रही है। रक्त संग्रहण का कार्य जिला रक्त कोष के डॉ. पवार के नेतृत्व में विनोद कुमार और उनकी टीम ने सफलतापूर्वक पूरा किया।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments