राजनगर एक्सटेंशन में निकली महाराजा अग्रसेन जयंती पर भव्य शोभायात्रा

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में महाराजा अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई। रविवार को अग्रवंश समाज के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर समाजिक एकता और अग्रसेन महाराज के आदर्शों का संदेश दिया।

समाज की उत्साही भागीदारी

मुख्य मार्गों से गुजरती शोभायात्रा में विभिन्न हाउसिंग सोसाइटीज़ ने फूल बरसाकर, स्वागत द्वार सजाकर और पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ स्वागत किया। पूरे इलाके में भक्ति गीत, जयकारे और सांस्कृतिक कार्यक्रम माहौल को धार्मिक रंग में रंगते रहे।

आदर्शों की प्रासंगिकता

स्थानीय निवासी दिपांशु मित्तल ने कहा कि शोभायात्रा सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि अग्रसेन महाराज के समानता, भाईचारे और समाज कल्याण के संदेश की याद है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

आयोजकों की अहम भूमिका

कार्यक्रम के आयोजन में सौरभ अग्रवाल, दिपांशु गुप्ता, संदीप गुप्ता, अवधेश मित्तल और निमेश गर्ग की सक्रिय भूमिका रही। उनका कहना था कि ऐसे आयोजन राज नगर एक्सटेंशन में सामाजिक जुड़ाव को मजबूत करते हैं और साझा सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देते हैं।

शोभा और सांस्कृतिक झलक

सजी हुई झांकियों, रथों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से शोभायात्रा बेहद आकर्षक रही। इसकी भव्यता ने साबित किया कि अग्रसेन महाराज के आदर्श आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में थे।

शांतिपूर्ण यात्रा और बेहतरीन प्रबंधन

आशियाना चौक से पहले शिव मंदिर पर आशियाना पाम कोर्ट, गुलमोहर गार्डन और ऑरा काइमेरा के अग्रसेन समाज ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। गुलमोहर गार्डन निवासी अवधेश मित्तल ने बताया कि रथयात्रा अग्रसेन समाज की साफ-सुथरी और शांतिप्रिय छवि के अनुरूप पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर ट्रैफिक नियंत्रण भी संभाला, जिसके कारण इतनी लंबी यात्रा के बावजूद कहीं जाम की स्थिति नहीं बनी।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments