हरिद्वार में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, युवक गंगा की धारा में बहा

गंगा के तेज बहाव में बहता युवक
विभु मिश्रा
हरिद्वार। मंगलवार रात गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। कनखल क्षेत्र के राजघाट पर 38 वर्षीय निखिल गुप्ता गंगा की तेज धारा में बह गए। घटना के बाद वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

संतुलन बिगड़ते ही गंगा में गिरे

जानकारी के अनुसार, निखिल गुप्ता संदेश नगर, परमधाम आश्रम के पास के रहने वाले थे। देर रात वे मूर्ति विसर्जन के लिए गंगा तट पर पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे सीधे गंगा की तेज धारा में जा गिरे। अंधेरा और बहाव इतना तेज था कि लोग चाहकर भी मदद नहीं कर पाए और कुछ ही देर में निखिल दृष्टि से ओझल हो गए।
गणेश विसर्जन करते लोग, इसी दौरान हुआ हादसा

रातभर चला रेस्क्यू अभियान

घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की गई। एसएसआई रमेश सैनी ने बताया कि देर रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सुबह से गोताखोर लगातार गंगा में तलाशी कर रहे हैं लेकिन अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।

परिजनों और श्रद्धालुओं में मायूसी

हादसे की सूचना फैलते ही गंगा तट पर मौजूद श्रद्धालु और निखिल गुप्ता के परिजन रोने-बिलखने लगे। परिवारजन अब भी उनकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद में किनारे डटे हुए हैं। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे आयोजनों में सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए जाने चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें। 

टिप्पणियाँ