गोला क्षेत्र में दुर्गा जागरण की धूम, डॉ. कौशलेंद्र बोले- आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक हैं ऐसे कार्यक्रम

कमल त्रिवेदी
लखीमपुर खीरी। नवरात्रि के मौके पर गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र के नगरा सलेमपुर और भुसौरिया जहानपुर में दुर्गा जागरण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सनशाइन हॉस्पिटल के संचालक डॉ. कौशलेंद्र वर्मा ने मां दुर्गा की आरती और पूजन-अर्चन किया।

धार्मिक समरसता का संदेश

डॉ. कौशलेंद्र ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का संदेश देते हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

जहानपुर मंदिर में भी टेका मत्था

भुसौरिया जहानपुर स्थित मां मंगला देवी मंदिर में हुए जागरण में भी उन्होंने विधिविधान से आरती की। इस दौरान बैध रामजी रस्तोगी, प्रधान राजेश गिरी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

सामाजिक मिलन का अवसर

नवरात्रि के इन आयोजनों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। आयोजकों ने कहा कि हर साल होने वाला यह कार्यक्रम लोगों को धार्मिक और सामाजिक स्तर पर जोड़ने का काम करता है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments