डासना में रक्तदान शिविर, युवाओं ने दिखाया उत्साह

अरुण चंद्रा
गाजियाबाद। डॉ. रामसरन गर्ग (इंडो-जर्मन) अस्पताल डासना में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, नागरिक सुरक्षा, ब्लड बैंक और एम.एम.जी. अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। बड़ी संख्या में युवाओं और स्थानीय लोगों ने रक्तदान कर सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय दिया।

मुख्य अतिथि का संदेश

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे बड़ा मानवीय कार्य है और हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से इसमें भाग लेना चाहिए। वहीं डॉ. चरन सिंह ने रक्तदान को “पावन दान” बताते हुए लोगों को प्रेरित किया।

अतिथियों का आश्वासन

विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे सहायक उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री गुलाम नबी और वार्ड 24 के पार्षद पवन गौतम ने भविष्य में सामाजिक कार्यों के लिए मिलकर काम करने का आश्वासन दिया। रेडक्रॉस की सचिव डॉ. किरन गर्ग ने संस्था की गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी, जबकि अस्पताल की सीईओ मेजर डॉ. प्राची गर्ग ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया और सभी का आभार जताया।

संस्थाओं का सराहनीय योगदान

शिविर में नागरिक सुरक्षा के डिवीजनल वार्डन दीपक अग्रवाल, नरेंद्र कुमार शर्मा, हर्ष, शेषराव और विनोद कुमार ने ब्लड बैंक की टीम के साथ सक्रिय सहयोग दिया। रेडक्रॉस, नागरिक सुरक्षा और अस्पताल स्टाफ के प्रयासों से यह शिविर सफल रहा और दर्जनों यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments