- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। जिले में यूपी पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई है। हिस्ट्रीशीटर की पार्टी में चौकी प्रभारी और तीन सिपाही बार बालाओं संग शराब के साथ डांस करते कैमरे में कैद हुए। वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया। चौकी प्रभारी समेत तीनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वायरल वीडियो से खुला राज
थाना साहिबाबाद क्षेत्र की सीमा चौकी प्रभारी आशीष जादौन और तीन सिपाही हिस्ट्रीशीटर इरशाद मलिक की पार्टी में बार बालाओं संग ठुमके लगाते दिखे। वीडियो में सिपाही योगेश हाथ में शराब की बोतल लिए झूमते नजर आए। इरशाद मलिक, जिस पर गोकशी और आर्म्स एक्ट के कई केस दर्ज हैं, पार्टी का असली होस्ट बना बैठा था।
हिस्ट्रीशीटर चला रहा स्कॉर्पियो
बताया जा रहा है कि इरशाद मलिक चौकी इंचार्ज की सरकारी स्कॉर्पियो तक चलाता है। पुलिसकर्मियों की इस हरकत ने विभाग की छवि पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है और अपराधियों से वर्दीधारियों की नजदीकी को उजागर कर दिया है।
एसीपी ने किए लाइन हाजिर
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर फैला, महकमे में हड़कंप मच गया। एसीपी निमिष पाटिल ने तत्काल चौकी प्रभारी आशीष जादौन और तीनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। इस घटना ने गाजियाबाद पुलिस की कार्यशैली और ईमानदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
bar girls dance cops
Ghaziabad police scandal
police line punishment
police misconduct India
UP police viral video
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें