- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
गाजियाबाद। प्राग्रथ एनजीओ ने अपनी पहल ‘ज्ञातव्य भारत’ के अंतर्गत आर.डी. मेमोरियल स्कूल में कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए बन्धेज (टाई एंड डाई) कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, कला और पारंपरिक शिल्पकलाओं से जोड़ना और उनमें जागरूकता बढ़ाना था।
विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी
कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने खुद कपड़े को बाँधने और रंगने की पारंपरिक प्रक्रिया सीखी। यह गतिविधि एनजीओ की ट्रस्टी डॉ. दीपाली त्यागी और श्री धर्म जायसवाल के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई।
सामग्री और सहयोग
बन्धेज के अभ्यास के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कपड़ा और रंग आदि प्राग्रथ की ओर से उपलब्ध कराए गए। विद्यालय की तरफ से श्रीमती अनुराधा त्यागी और श्रीमती मनी रस्तोगी मौजूद रहीं और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
रचनात्मकता और सांस्कृतिक जुड़ाव
विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ पारंपरिक बन्धेज कला का अभ्यास कर अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की। विद्यालय परिवार ने प्राग्रथ एनजीओ की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाएँ न केवल विद्यार्थियों की सृजनात्मक क्षमता को निखारती हैं, बल्कि उन्हें भारतीय कला और संस्कृति की गहराई से भी परिचित कराती हैं।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Bandhej workshop
Indian traditional art
Pragarth NGO initiative
RD Memorial School Ghaziabad
student creativity
tie and dye India
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment