गाजियाबाद में नवरात्रि डांडिया में बवाल: दो गुटों की मारपीट, वीडियो वायरल

बब्बी पंडित
गाजियाबाद। नवरात्र के अवसर पर आयोजित डांडिया रास कार्यक्रम में शनिवार देर रात उस समय हंगामा हो गया जब युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। यह झगड़ा इतना बढ़ा कि मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़

इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शिप्रा सनसिटी में डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया था। इस मौके पर आसपास की कई सोसायटियों से बड़ी संख्या में युवक-युवतियां शामिल हुए। माहौल शुरुआत में उत्सवमय रहा, लेकिन अचानक विवाद ने रंग में खलल डाल दिया।

दो गुटों में हुई झड़प

जानकारी के मुताबिक, कृष्णा विस्टा सोसाइटी और साया सोसाइटी के युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली तकरार जल्द ही हाथापाई में बदल गई। देखते ही देखते एक गुट ने दूसरे गुट के युवकों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे कार्यक्रम का माहौल बिगड़ गया।

पुलिस तक शिकायत नहीं पहुँची

मारपीट का वीडियो वहां मौजूद एक शख्स ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो रहा है। हालांकि, हैरानी की बात है कि इस घटना को लेकर अब तक किसी भी पक्ष ने पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments