- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
गाजियाबाद। शहर के सबसे पॉश कविनगर रामलीला मैदान से दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। देर रात एक कार सवार ने गेट तोड़कर मैदान के भीतर घुसते ही जमकर उत्पात मचाया। स्टॉल के बाहर सो रहे तीन मजदूरों को बेरहमी से रौंद डाला गया। हादसे में दो मजदूरों के पैर टूट गए, जबकि एक के पेट पर कार चढ़ गई। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है।
वीडियो में कैद पूरी घटना
फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार तेज़ रफ़्तार में गेट तोड़कर मैदान में दाखिल होती है और सीधे स्टॉल के पास सो रहे मजदूरों पर चढ़ जाती है। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने वाहन रोकने की कोशिश की लेकिन चालक गाड़ी को और तेज़ कर दूसरे गेट को भी तोड़ते हुए फरार हो गया।
![]() |
आरोपी कार चालक का सीसीटीवी फुटेज |
नशे में धुत था चालक
रामलीला आयोजकों का कहना है कि चालक नशे की हालत में था। घटना की गंभीरता को देखते हुए रामलीला समिति ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस रामलीला में स्टॉल का किराया कुछ दिनों के लाखों रुपये तक वसूला जाता है, वहां सुरक्षा का इस कदर नाकाम होना शर्मनाक है। लोगों ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Accident News
CCTV footage
drunk driver
Ghaziabad Accident
Ghaziabad news
injured workers
Kavinagar Ramlila
Security Lapse
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment