- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। सेवा भारती महानगर गाजियाबाद ने श्री अग्रवाल सेवा समिति के सहयोग से मंगलवार को राजनगर रेजीडेंसी सोसाइटी, राजनगर एक्सटेंशन में वंचित परिवारों की महिलाओं के लिए मुफ्त सैनेट्री पैड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम रॉयल क्लब हाउस में संपन्न हुआ।
50 परिवारों की महिलाओं को लाभ
इस आयोजन में करीब 50 वंचित परिवारों की महिलाओं को 100 बायोडिग्रेडेबल सैनेट्री पैड्स के पैकेट्स उनकी जरूरत के अनुसार मुफ्त उपलब्ध कराए गए। आयोजकों ने बताया कि ऐसे प्रयास महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उन्हें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किए जाते हैं।
जागरूकता और निस्तारण पर जोर
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सैनेट्री पैड के फायदे और सही तरीके से निस्तारण के बारे में भी जानकारी दी गई। आयोजकों का कहना था कि इस तरह की जागरूकता गतिविधियां समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत करने में मददगार साबित होंगी।
आयोजकों का योगदान सराहनीय
कार्यक्रम संयोजक मनोज अग्रवाल ने बताया कि रेणुका गुप्ता, निधि सिंघल और रैनी अग्रवाल का विशेष योगदान इस आयोजन को सफल बनाने में रहा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को लाभ मिलता रहे।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
free pad distribution
Ghaziabad news
Rajnagar Residency event
Sanitary Pads
Seva Bharti Ghaziabad
social welfare Ghaziabad
women awareness program
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment