- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
गाजियाबाद। नवरात्रि के पावन पर्व पर, राजनगर एक्सटेंशन की रॉयस सेंटोसा सोसाइटी में आयोजित भव्य 'डांडिया नाइट्स' ने भक्ति और उल्लास का अद्भुत समां बांध दिया। सोसायटी के निवासियों ने पूरी गर्मजोशी के साथ इस पारंपरिक कार्यक्रम में भाग लिया, जिससे पूरी शाम उत्सव के रंगों से सराबोर हो गई।
उत्साह से सराबोर हुआ हर आयु वर्ग
यह आयोजन सोसाइटी में एकता और सौहार्द का प्रतीक बन गया। बुजुर्गों, बच्चों, पुरुषों और महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सजकर इस आयोजन में शिरकत की। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे लोग, डांडिया की ताल पर थिरकते हुए दिखे। बच्चों का जोश और बुजुर्गों की भागीदारी ने कार्यक्रम की रौनक को कई गुना बढ़ा दिया, और सभी ने डांडिया नाइट्स का भरपूर आनंद लिया।
आयोजकों की सार्थक पहल
इस शानदार और व्यवस्थित कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने का श्रेय मुख्य आयोजक टीम को जाता है। हितेश त्यागी, अतुल त्यागी, संजय मोदनवाल, विनोद राजवंश व अभय मंजीत ने अथक प्रयास और बेहतरीन समन्वय के साथ इस आयोजन को यादगार बनाया। उनके नेतृत्व और समर्पण की सोसाइटी के निवासियों ने जमकर सराहना की।
प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान
कार्यक्रम का समापन एक मीठे पल के साथ हुआ, जहाँ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नन्हे कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। डांस में अच्छी परफॉरमेंस देने वाले बच्चों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस प्रोत्साहन ने बच्चों को अपनी कला और संस्कृति से और जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Community Celebration
Dandiya Nights
Garba Festival
Ghaziabad Events
Navratri Mahotsav
Raj Nagar Extension
Royce Sentosa Society
Location:
India
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment