- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
बब्बी पंडित
गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में आरएसएस स्वयंसेवकों को शाखा लगाने से रोकने का मामला तूल पकड़ गया। विवाद बढ़ने पर एओए ने कार्रवाई करते हुए सिक्योरिटी सुपरवाइजर हर्ष चौधरी को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया है। साथ ही उसका एक हफ्ते का वेतन भी काटा जाएगा।
शाखा को लेकर हुआ विवाद
सोसायटी पार्क में रविवार को जब स्वयंसेवक शाखा लगा रहे थे, तभी सिक्योरिटी सुपरवाइजर हर्ष चौधरी ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान उनकी बुजुर्ग स्वयंसेवकों से जमकर बहस हो गई। मामला तुरंत पूरे सोसायटी परिसर में चर्चा का विषय बन गया और कई निवासियों ने इसे अपमानजनक बताया।
![]() |
स्वयंसेवकों से बहस करता सिक्यूरिटी सुपरवाइजर |
एओए की सफाई और माफी
विवाद को बढ़ता देख एओए प्रेसिडेंट गौरव कुमार ने बयान जारी किया कि यह घटना गलतफहमी के कारण हुई। सोसायटी में सूचना मिली थी कि योग क्लासेस की कमर्शियल एक्टिविटी की जा रही है। उसे रोकने के लिए बोला गया था लेकिन सिक्यूरिटी सुपरवाइजर ने गलतफहमी में शाखा को भी रोक दिया। उन्होंने कहा कि एओए को खेद है और इस त्रुटि के लिए सभी निवासियों से माफी मांगी जाती है। साथ ही, हर्ष चौधरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उसका एक हफ्ते का वेतन भी काटा जाएगा।
विवाद शांत, लेकिन राजनीति जारी
एओए प्रेसिडेंट ने बताया कि इस मामले में आरएसएस स्वयंसेवकों से बातचीत हो चुकी है और अब कोई विवाद नहीं है। हालांकि, सोसायटी के कुछ विपक्षी लोग इस घटना को मुद्दा बनाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। एओए का कहना है कि सोसायटी में शांति और सौहार्द बनाए रखना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।
विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।
Ajnara Integrity Ghaziabad
Gaurav Kumar AOA
Ghaziabad news
Rajnagar Extension news
Residents protest
RSS Shakha Ban
Security Supervisor Suspended
society dispute
स्थान:
India
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें