नगर निगम ने किया गाजियाबाद में एनकाउंटर टीम और मिशन शक्ति टीम सम्मानित

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने वाली महिला पुलिस की टीम शक्ति
विभु मिश्रा
गाजियाबाद। नगर निगम मुख्यालय में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने पुलिस की दो बहादुर टीमों स्वॉट एनकाउंटर टीम और मिशन शक्ति टीम को उनकी उपलब्धियों और साहसिक कार्रवाइयों के लिए सम्मानित किया।

एनकाउंटर टीम को सराहना

क्राइम ब्रांच स्वॉट टीम प्रभारी अनिल राजपूत और उनकी टीम को हाल ही में ₹50,000 के इनामी बदमाश बलराम ठाकुर को मुठभेड़ में ढेर करने के लिए सम्मानित किया गया। टीम की तेज़ कार्रवाई और अदम्य साहस को गाज़ियाबाद पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताया गया।
कुख्यात बलराम ठाकुर को ढेर करने वाली टीम

मिशन शक्ति की उपलब्धि

महिला सुरक्षा को लेकर लगातार सक्रिय मिशन शक्ति टीम को भी इस मौके पर सम्मान मिला। टीम ने जागरूकता अभियानों और आपराधिक घटनाओं में त्वरित कार्रवाई से समाज में भरोसा जगाने का काम किया है।

महिला अधिकारियों की सराहना

एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे और महिला थाना प्रभारी रितु त्यागी की टीम को उनके साहसिक नेतृत्व और निर्णायक कार्रवाइयों के लिए सम्मानित किया गया। महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि “गाज़ियाबाद पुलिस की बेटियां किसी से कम नहीं हैं।” वहीं नगर आयुक्त मलिक ने कहा कि ऐसी कार्रवाइयों से जनता का विश्वास मज़बूत होता है और अपराधियों में पुलिस का डर बना रहता है।

विशेष: रोचक और अपने से जुड़ी खबरों के लिए "मौन एक्सप्रेस" को जरूर फॉलो करें।

Comments